अल्फा स्कूल के बच्चों ने बलोह में पौधें लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
टीम एक्शन इंडिया/ बिलासपुर/ कश्मीर ठाकुर
अल्फा पब्लिक सीसे स्कूल बरठीं के बच्चों ने ग्रांम पंचायत बलोह में पौधारोपण किया। उल्लेखनीय है कि अल्फ ासाईस ईको क्लब के प्रभारी शालिनी कौडल व पाठशाला के बच्चों ने ग्रांम पंचायत बलोह के भल्लू में शुक्कर खड्ड के समीप 15 बोतल पाम के पौधे लगाकर पर्यायवरण संरक्षण का संदेश दिया। ईको क्लब के प्रभारी शालिनी कौड़ल ने बच्चों को बताया कि पर्यायवरण सरंक्षण के प्रति वचनबद्वता दोहराते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पौधारोपण किया गया ताकि वातावरण स्वच्छ बना रहे। इससे बच्चों में पर्यायवरण सरंक्षण के प्रति भावना का उजागर होगा। इस अवसर पर पाठशाला के प्रधानाचार्य टीडी शर्मा ने भी बच्चों के साथ पौधारोपण किया और बच्चों को कहा कि पर्यायवरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधरोपण करे और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। पौधारोपण में अध्यापिका रचना कुमारी, सुनीता व रेणू ने भी सहभागिता निभाई।