हिमाचल प्रदेश

24 किलो सेब पैकिंग पर जल्द सिलिंग हटाए सरकार: कुलदीप राठौर

शिमला। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और ठियोग से विधायक कुलदीप राठौर (Former Congress Chief of Himachal Kuldeep Rathod) ने सुक्खू सरकार से सेब पर 24 किलो की सीलिंग तुरंत हटाने की मांग की है। उन्होंने सरकार से यूनिवर्सल कार्टन का इंतजाम भी कराने को कहा है।

कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सेब की किलो के हिसाब से बिक्री की व्यवस्था की है, स्वागत योग्य फैसला है। लेकिन जिस तरह से 24 किलो पर सिलिंग (Ceiling of 24 kgm) लगाई गई है, सरकार इसे तुरंत हटाए और यूनिवर्सल कार्टन की व्यवस्था करे।

उन्होंने कहा कि जब तक यूनिवर्सल कार्टन (Universal Carton) प्रचलन में नहीं आता, तब तक यह समस्या बनी रहेगी। मंडियों में सेब लगातार आ रहा है, जिसके चलते बागवान और आढ़ती दोनों ही परेशान हैं। सरकार को इस सीजन में उचित व्यवस्था करनी चाहिए और अगले सीजन के लिए यूनिवर्सल कार्टन अनिवार्य किया जाना चाहिए।

एचपीएमसी के स्टोर से अगले हफ्ते से मिलेगा सस्ता कार्टन

हिमाचल प्रदेश के बागवान अगले हफ्ते से एचपीएमसी (HPMC) के स्टोर में सेब के कार्टन खरीद सकेंगे। इसके लिए एचपीएमसी प्रबंधन की ओर से आदेश जारी हो गए हैं। सफेद और भूरे रंग के कार्टन के दाम इस बार सस्ते हैं। सफेद रंग के कार्टन 20 किलोग्राम का रेट 66.77 रुपए तय किया है, जबकि पिछले साल इसका मूल्य 75.65 रुपए था।

सफेद व भूरे रंग का कार्टन इस बार 60.77 रुपए में मिलेगा। इसी तरह भूरे रंग का डबल वर्जन कार्टन इस बार 57.82 रुपए में मिलेगा। इसी तरह 10 किलोग्राम पैकिंग के लिए सफेद कार्टन 43.68 रुपए, सफेद प्लस भूरा कार्टन 38.68 रुपए तथा भूरे रंग के सिंगल वर्जन कार्टन 43.66 रुपए में मिलेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button