हरियाणा
बाल भारती स्कूल के बच्चों ने किया भांगड़ा का मनमोहक प्रदर्शन
टीम एक्शन इंडिया
मनीष कुमार
अम्बाला: अंबाला शहर के हर्बल पार्क में राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शिरकत की व लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस भूमि पर राहगीरी कार्यक्रम में पहुंचने पर मैं अपना सौभाग्य मानता हूं।
कार्यक्रम में कई तरह की प्रस्तुतियां हुई। जिसमें अंबाला के हिसार रोड स्थित एसवीएस बाल भारती पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने पंजाबी लोक नृत्य भांगड़ा का मनमोहक प्रदर्शन किया। मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष शर्मा ने बताया कि त्योहारों व अन्य देशभक्ति कार्यक्रमों में उनके स्कूल के बच्चे अव्वल प्रदर्शन करते आए हैं और आगे भी अपने स्कूल का नाम रोशन करेंगे।