बच्चों को आधुनिक के साथ ही देनी चाहिये संस्कारयुक्त शिक्षा: संजय भाटिया
पानीपत/बिजेंद्र सिंह
सांसद संजय भाटिया ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य है और बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ ही आज संस्कारयुक्त शिक्षा देने की जरूरत है। पश्चिमी सभ्यता से प्रभावित होकर आज के कुछ युवा अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे है। जबकि भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति का आज दूसरे देश भी अनुसरण कर रहे है। सांसद ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ ही खेलों व सांस्कृतिक में भी बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिये। सांसद संजय भाटिया शनिवार को जाटल रोड स्थित आईडी मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि अभिभावकों व बच्चों को संबोधित कर रहे थे। संस्था के प्रधान सुरेश कुमार, मैनेजर हर्ष शर्मा, सचिव सुशील शर्मा व प्रिंसीपल कंवरभान शर्मा ने मुख्य अतिथि सांसद संजय भाटिया का स्कूल में पहुंचने पर बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद संजीव दहिया, लोकेश नागरू व बलराम मकौल, सुरेश आहूजा और पंकज शर्मा आदि मौजूद रहे।
सांसद संजय भाटिया ने स्कूल के मेधावी बच्चों को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। स्कूल के प्रिंसीपल कंवरभान शर्मा ने कहा कि स्कूल में बच्चों की पढ़ाई के साथ ही खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर भी पूरा ध्यान दिया जाता है। स्कूल की मुख्य अध्यापिका गीता, मधु व मास्टर प्रिंस ने भी बच्चों को प्रेरणा रूपी संदेश दिया। इस अवसर पर जैसलमेर गौतम, नरेंद्र गर्ग, कृष्ण रोहिल्ला,वीरेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।