हरियाणा

मुरलीधर डीएवी स्कूल में चिल्ड्रन स्पोर्ट्स फेस्टिवल आयोजित

टीम एक्शन इंडिया/अम्बाला (मनीष कुमार)
मुरलीधर डी ए वी विद्यालय के प्रांगण मे आजादी के अमृत महोत्सव के दिशा निर्देशन मे चिल्ड्रन स्पोर्ट्स फेस्टिवल आयोजित किया गया क यह उत्सव तीन दिन तक चला जिसमे लगभग 1500 छात्रों ने कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, वॉलीबाल, बास्केटबॉल, 100 मीटर की रेस आदि खेलो मे उत्साहपूर्वक भाग लिया क पूरे खेल उत्सव के दौरान आजादी का अमृत महोत्सव ‘लोगो’ लगा रहा क खेल उत्सव मे आये मुख्य अतिथि श्री नवनीत सिंह शिंघारी (शिंघारी उधोगपति, समाज सेवक) का विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आर आर सूरी ने उनका हार्दिक अभिनन्दन किया तथा खेलो मे विजेताओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने पर गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मैडल मुख्य अतिथि द्वारा पहनाया गया क डॉ आर आर सूरी ने उनका विद्यालय मे आने पर आभार प्रकट किया व धन्यवाद किया गया क डॉ सूरी ने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल मे सिर्फ हार जीत ही मायने नहीं रखता बल्कि महत्वपूर्ण होता है खेल मे हिस्सा लेना, प्रतियोगी बनना व छात्रों को आगे भी इसी तरह खेलो मे भाग लेने के लिए प्रेरित किया क सभी खेलो मे प्रथम आये तथा गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम इस प्रकार है क कक्षा छठी से वंशिका, सवनीत, अनन्या, युवान्क, आर्या, बिक्रम, अवनि,युवराज, मौर्य, मनदीप, कक्षा सातवीं से मुस्कान, अनीश, छवि, दिवस, जानवी, माधव, हरजोत, जय, पर्वी, अभिमन्यु, कक्षा आठवीं से ओजल, एकलव्य, सुहानी, नूतन, अमृत, कृशाग, अनन्या, निर्भय, अर्शनूर, साहिल, कीर्ति, गुरविंदर, कक्षा नौवीं से रिया, प्रिंस, रिशिका, आर्यन, बनीप्रीत, दिव्यांश, शरणजीत कौर, विनायक, तान्या, शुभम, वाणी, जसप्रीत, माधवी, अभिमन्यु, कक्षा दसवीं से कशिश, पर्व, आकांक्षा, लक्ष्य, कृतिका, धैर्य, प्रगति, गर्व, मीमांसा, रुद्रप्रताप, मोनिका,अमन, चैरी, मयंक, नवनीत कौर, दिव्यम क कक्षा ग्यारहवीं से हरजस, राजवीर, ट्विंकल, जसकरण, साहिल,ऊर्विका, आदित्य, काव्य, खुशपाल, अर्शदीप कौर,जसमीन, पियूष क कक्षा बारहवीं से सिमरन तोशार है क ये सभी खेल विद्यालय के सीनियर स्पोर्ट्स कोआॅर्डिनेटर सुरेश चंद्र कौल, कोआॅर्डिनेटर अनमोल, सीनियर टीचर अलका सैनी, अध्यापक स्पोर्ट्स लवदीप व स्वर्ण कुमार के दिशा निर्देशन मे खेले गए क विद्यालय मे कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, व क्रिकेट के खेलो के लिए डॉ सूरी ने कोच नियुक्त किये हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button