परिवार पहचान पत्र में त्रुटियों को दूर करायें नागरिक: पार्षद सुरेंद्र मदान
टीम एक्शन इंडिया
सोनीपत: परिवार पहचान पत्रों की त्रुटियों को लेकर नगर निगम की ओर से वार्ड -3 के नागरिकों के लिए सेक्टर 14 सामुदायिक केंद्र में 14 जून से 22 जून 2024 तक (नौ दिन के लिए) लगाए जाने वाले विशेष कैंप की आज विधिवत शुरूआत की गई। कैंप के दौरान निगम के आयुक्त विश्राम कुमार मीणा आईएएस तथा निगम के जेटीओ राजेंद्र चुघ ने मौके पर पहुंचकर कैंप का निरीक्षण किया।
ऐसे अवसरों पर सदा की तरह लाभार्थियों की सहायता के लिए तत्परता का निर्वहन करते हुए आज उक्त कैंप में उपस्थित वार्ड तीन पार्षद एवं निगम की एफ एंड सी सी के वाइस चेयरमैन सुरेंद्र मदान, जो भारतीय जनता पार्टी के एक सक्रिय पदाधिकारी भी हैं, ने कहा कि परिवार पहचान पत्रों में त्रुटियों को लेकर मिल रही शिकायतों के मद्देनजर निगम ने 9 दिनों के लिए इस विशेष कैंप की व्यवस्था की है।
उन्होंने वार्ड तीन के नागरिकों से अपील की कि जिस किसी के भी परिवहन परिवार पहचान पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटि है वे इस कैंप में आकर ठीक करवा लें। उन्होंने जोर देकर कहा की परिवार पहचान पत्र एक बहुत ही आवश्यक दस्तावेज है और इस दस्तावेज में कोई भी कमी नहीं रहनी चाहिए।
सुरेंद्र मदान ने इस अवसर पर यह भी दोहराया कि सैक्टर 14 सामुदायिक केंद्र में पहले से ही नियमित रूप से नागरिक सुविधा केंद्र (सीएफसी) काम कर रहा है जिसमें वार्ड -3 के लोगों को आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, प्रॉपर्टी टैक्स, सीवर- पानी टैक्स, एनओसी, नक्शा, बीपीएल कार्ड, निवास प्रमाण पत्र आदि की सेवाएं मिलेंगी। यहां यह कहना तर्कसंगत होगा कि सुरेंद्र मदान, जो संयोग से सैक्टर 14 वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान भी हैं।