हरियाणा

सीएम मनोहर ने दौंगड़ा अहीर पीएचसी की दी सौगात

टीम एक्शन इंडिया/संजय शर्मा
नारनौल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यमुनानगर जिले में आयोजित एक राज्यस्तरीय कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जिला महेंद्रगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दौंगड़ा अहीर के उद्घाटन सहित प्रदेश को 46 स्वास्थ्य संस्थानों की सौगात दी। वहीं दूसरी तरफ स्थानीय स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। सभी प्रकार की सुविधाओं से युक्त यह पीएचसी 3.95 करोड़ की लागत से तैयार हुई है। नारनौल के लघु सचिवालय में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि हरियाणा की मनोहर सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं का बुनियादी ढांचा मजबूत करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। प्रदेश की जनता के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता देते हुए सरकार लगातार बड़े कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि नारनौल का नागरिक अस्पताल भी जल्द बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। इसके अलावा राजकीय मेडिकल कॉलेज कोरियावास का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। यह भी इस साल लगभग पूरा हो जाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से राज्य में खोले जाने वाले ये स्वास्थ्य संस्थान सूबे की जनता को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने में अहम रोल अदा करेंगे। सरकार ने बजट में भी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए करोड़ों रुपए के विशेष प्रावधान किए हैं। कार्यक्रम में अटेली के विधायक सीताराम यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार लगातार स्वास्थ्य को बढ़ा रही है। दौंगड़ा अहीर में पीएचसी बनाने की लंबे समय से मांग थी?। अब आसपास के कई गांवों के नागरिकों को इससे फायदा होगा। उन्होंने जिला को यह सौगात देने पर? आभार जताते हुए कहा कि सरकार शिक्षा व स्वास्थ्य पर विशेष फोकस कर रही है। जिला को पिछले लगभग आठ साल में अनेक सौगात? दी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने चिरायु व निरोगी हरियाणा जैसी योजनाएं बनाकर गरीबों को स्वस्थ्य रहने का हक दिया है। जनता को स्वस्थ रखने के लिए वेलनैस सेंटर खोले जा रहे हैं।
पीएचसी में मुहैया करवाई सभी प्रकार की सुविधाएं जिला के गांव दौंगड़ा अहीर में नवनिर्मित प्राइमरी हेल्थ सेंटर पर सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। लगभग 3.95 करोड रुपए में तैयार हुई इस पीएचसी आसपास के कई गांवों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।
लगभग दस हजार स्क्वेयर फीट के कवर एरिया में बने भवन में 2 डॉक्टर क्वार्टर तथा 4 स्टाफ क्वार्टर भी बनाए गए हैं। इसके अलावा यहां पर्याप्त मात्रा में कमरे बनाए गए हैं ताकि डॉक्टर तथा स्टाफ को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
इसमें वेटिंग रूम, रसोई तथा शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button