झगड़ाखांड पुलिस की सराहनीय कार्यवाही, नशीले इंजेक्शन की तस्करी करने वाली दो महिलाओं को किया गिरफ्तार
झगराखाण्ड/एमसीबी
क्षेत्र में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत झगड़ाखांड पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जिसमे लम्बे समय से नशीले इंजेक्शन की तस्करी करने वाली दो महिलाओं को पुलिस ने पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा अंकित गर्ग के द्वारा पुरे रेंज में चलाये जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के परिपालन में पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन सिंह के द्वारा जिले में नशे के सौदागरी के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशन प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगावकर एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मनेन्द्रगढ़ ए.टोप्पो के कुशल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी झगराखाण्ड निरीक्षक अमित कश्यप के द्वारा नशे के व्यापार की रोकथाम एवं नशे के सौदागरो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु थाने में एक टीम बनाकर नशे के सौदागरों की लगातार पतासाजी कि जा रही थी कि मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि भालूगडार दलदल थाना बिजुरी जिला अनूपपुर म०प्र० से दो महिलाएँ अपने कब्जे में अवैध रूप से मादक द्रव्य नशीली इंजेक्शन को रखकर बिक्री करने के आशय से अपने भूरे रंग की टी.व्ही.एस जुपिटर स्कूटी वाहन क्रमांक एम.पी./66-जेड.ए./6944 में रखकर बिजुरी से घुटरीटोला खोगापानी की ओर आ रहीं है,
कि मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी झगराखांड़ के द्वारा अपनी टीम को अन्र्तराज्यीय नशे के सौदागरों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु खाना किया गया जो घुटरीटोला अन्तर्राजिय बैरियर खोंगापानी में पहुंचकर घेराबन्दी कर तथा मुखबीर के बताये अनुसार बिजुरी की ओर से भूरे रंग की टी.व्ही.एस. जुपिटर स्कूटी वाहन क्रमांक एम.पी./65-जेड.ए./6944 से आने वाली दोनो संदिग्ध महिलाओं को रोक कर उनका नाम पता पूछा गया, जो स्कूटी चालक महिला द्वारा अपना नाम कु० पुष्मा सिंह उर्फ रानी आ० स्व० रामजवित सिंह उम्र 21 वर्ष होना तथा उत्तके पीछे बैठी महिला द्वारा अपना नाम भीरा सिंह पति स्व० रामजवित सिंह उम्र-41 वर्ष होना बताते हुए स्वयं को स्कूटी चालक महिला की रिस्तेदार होने एवं वार्ड क्र0-07 भालूगडार दलदल थाना बिजुरी जिला-अनूपपुर (म०प्र०) की रहने वाली बताये जिसके कब्जे से उनकी भूरे रंग की टी.व्ही.एस. जुपिटर स्कूटी वाहन क्रमांक एम.पी./65-जेड.ए/6944 की तलाशी लेने पर स्कूटी की डिक्की के अन्दर एक हरे रंग के थैले में स्खे मादक ग्रव्य नशीले इंजेक्शन AVIL इंजेक्शन की 99 शीशी (प्रत्येक 10 एमएल) किमती 30000/ रूपये एवं काले रंग की पॉलीथीन में रखे BUPRENORPHINE इंजेक्शन की 99 शीशी (प्रत्येक 2 एमएल) नशीली इंजेक्शन किमती 5000/ रूपये का मिला, उक्त इंजेक्शन के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपीगण द्वारा बहुत समय से इसका व्यापार करना बताये एवं इंजेक्शन के संबंध में कोई भी दस्तावेज नहीं होना बताये तथा अपराध में संलिप्त में प्रयुक्का भूरे रंग की टी.व्ही.एस. जुपिटर स्कूटी वाहन क्रमांक एम.पी./65-जेड.ए./ 6944 इंजन नम्बर CGSEN1502066 एवं चेचिसनम्बर-MD626CG56N1E27013 है. को आरोपीगण से जप्त किया गया एवं दोनो आरोपी महिलाओं के विरूद्ध धारा 22 (सी) एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी झगराखाण्ड निरीक्षक अमित कश्यप, उपनिरी. अशोक कुमार मिश्र, सउनि. राकेश शर्मा चौकी प्रभारी खोंगापानी, प्र०आर० 18 संतोष सिंह, प्र०आर० 49 रवि शर्मा, आर0 243 प्रमोद यादव, आर० 223 सतीश यादव, आर० 166 बाबूलाल, म०आर० 198 साधना सरोज एक्का के महत्वपूर्ण भूमिका रही।