शिकायतों का मौके पर हो रहा समाधान: अश्वनी
टीम एक्शन इंडिया
मनीष कुमार
अम्बाला/बराड़ा: एसडीएम बराड़ा अश्वनी मलिक की अध्यक्षता में प्रशासन की ओर से उपमंडल स्तर पर आम जनमानस की समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस समाधान शिविर में प्रशासन के अधिकारियों द्वारा जनता से सीधे रूप से जुडकर प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, जमीन रजिस्ट्रेशन, स्थानीय शहरी निकाय से संबंधित मकान का नक्शा तथा नो ड्यूज प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं, राशन कार्ड और राशन वितरण, बिजली, पानी, सिंचाई आदि के अलावा क्राइम संबंधित शिकायतें का शीघ्र समाधान किया जा रहा है।
एसडीएम अश्वनी मलिक ने बताया कि प्रशासन नागरिकों की शिकायतों के समाधान की दिशा में गंभीरता से कार्य कर रहा है। समाधान शिविर में नागरिक अपनी शिकायतों को लेकर निरंतर पहुंच रहे हैं और ऐसी शिकायतों का समाधान मौके पर ही किया जाता है, जिनका निदान मौके पर संभव हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में आने वाले नागरिकों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान को लेकर प्रशासन के अधिकारी गंभीरता से कार्य कर रहे हैं। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों में ज्यादातर परिवार पहचान पत्र व बुढ़ापा पेंशन से संबंधित थी और सोमवार को 10 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 8 का मौके पर समाधान किया और 2 शिकायतों को संबंधित विभाग को भेजी गई।
हरियाणा सरकार के निदेर्शानुसार प्रशासन द्वारा लगाए जाने वाले समाधान शिविरों के सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। इन समाधान शिविरों में जनता की समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया जा रहा है। जिस कारण आमजन में समाधान शिविरों के प्रति रुझान बढ रहा है। प्रशासनिक अधिकारी भी सरकार के आदेशों की अनुपालना कर रहे हैं। समाधान शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे हैं।