
दिल्ली
भलस्वा वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क
नई दिल्ली/टीम एक्शन इंडिया
दिल्ली के भलस्वा वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी अशोक यादव ने जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी अशोक यादव ने कहा कि आप सभी मेरा समर्थन करें, मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि क्षेत्र का विकास करके दिखाऊगां। उन्होंने आगे बताया कि जनता भाजपा व आम आदमी पार्टी के कार्यों से खुश नहीं है, आप की दमनकारी नीतियों से सभी वर्ग के लोग परेशान है, जनता विकास चाहती थी लेकिन विकास नहीं हुआ है। आप के राज में केवल पोस्टरों में विकास दिख रहा है, धरातल पर विकास नजर नहीं आ रहा है और जनता को परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि आप के राज में जनता को बाजार से पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है और आम आदमी पार्टी कहती है कि हम दिल्ली की जनता को मुफ्त पानी दे रहे है।