पानीपत ग्रामीण हलके से कांग्रेस प्रत्याशी की होगी जीत: कुंडू
टीम एक्शन इंडिया
पानीपत/कमाल हुसैन
हरियाणा युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन कुंडू ने कहा कि कांगे्रस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा को इस बार करनाल लोकसभा चुनाव में पिछले चार चुनावों की बजाये मत प्रतिशत के हिसाब से सर्वाधिक 37.61 प्रतिशत वोट मिले है और 2019 के करनाल लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच जीत का अंतर भी घटकर करीब एक तिहाई रह गया है। पानीपत ग्रामीण हलके में भी कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा को इस बार 61252 वोट मिले है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जहां राष्ट्रीय मुद्दें हावी रहते है वहीं विधानसभा चुनाव में स्थानीय मुद्दें हावी रहते है। विधानसभा चुनाव में इस बार पानीपत ग्रामीण हलके से निश्चित रूप से कांग्रेस प्रत्याशी की भारी मार्जिन से जीत तय है। सचिन कुंडू अपने धन्यवादी दौरे के दौरान शुक्रवार को पानीपत ग्रामीण हलके के गांव गांजबड, बडौली व आसन में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।
तीनों गांव में पहुंचने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन कुंडू का ग्रामीणों ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने ग्रामीणों को कांग्रेस पार्टी की नीतियों से अवगत करवाते हुए कहा कि कांग्रेस में ही हर वर्ग के हित सुरक्षित है। लोकसभा चुनाव के दौरान जिस तरह से जनता में कांग्रेस के प्रति भारी जोश व उत्साह देखने को मिला है, उससे स्पष्ट है कि इस बार प्रदेश की जनता ने अभी से विधानसभा चुनाव में प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाने का फैसला कर लिया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर बुजुर्गो को 6000 रुपए पेंशन, सभी लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री, गरीब परिवारों को 100-100 गज के प्लाट और 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा।