ट्रक चोरी के मामलों को लेकर एसपी दरबार पहुंचे जिला के ट्रांसपोर्टर
राजन पुरी
ऊना: जिला ऊना में चोरी हुए तीन ट्रकों के मामलों को लेकर जिला भर के सभी ट्रांसपोर्टर शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह के कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन पत्र सौंप कर उन्होंने इन मामलों पर लगाम कसने के साथ चोरी किए गए ट्रकों को खोजने की मांग उठाई।
हालांकि जिला में चोरी किए गए तीन में से दो ट्रकों को पुलिस ने बरामद करने में सफलता हासिल की है, वही ट्रांसपोर्टर इस तरह की वारदातों को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं जिसके चलते उन्होंने लापता चल रहे तीसरे ट्रक को भी खोजने के साथ-साथ सामाजिक तत्वों पर लगाम कसने को लेकर पुलिस को ज्ञापन पत्र सौंपा है। ट्रक आपरेटर यूनियन के जिला अध्यक्ष सतीश कुमार गोगी और ईसपुर ट्रक यूनियन के अध्यक्ष पंकज दत्ता का कहना है कि इस तरह से गाडि?ों की चोरी ट्रांसपोर्टर की व्यापारिक हत्या है।
इन्हीं ट्रकों के दम पर उनका परिवार पलता है और यदि यह गाडि?ां चोरी हो जाएगी, तो उनके लिए दोहरी मुसीबत खड़ी होगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश शांतिप्रिय प्रदेश है। ऐसी घटना होने पर प्रदेश में एक तो व्यापारिक माहौल खराब होता है। उन्होंने बताया कि गाड़ी भी उनके परिवार का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग जल्द से जल्द ऐसी घटनाओं पर लगाम कसे।
ताकि ट्रांसपोर्ट जगत बेखौफ तरीके से अपने कारोबार को चला सके। इस अवसर पर ऊना ट्रक यूनियन प्रधान हरप्रीत ढिल्लू, अविनाश मनन, मंगल सिंह, सुच्चा सिंह, पन्ना सिंह, मदन लाल, मनोज जसवाल, रविंद्र कुमार फौजी, राजेश, रजनीश शर्मा, पवन कुमार, रिक्की, कुशल सहित अन्य उपस्थित रहे।
दो गाडि?ों को खोज निकाला, तीसरे की तलाश जारी