कांग्रेस की 280 ब्लॉकोंमेंहुई मासिक बैठक आयोजित, कई मुद्दोंपर हुई चर्चा
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: संगठन के जमीन स्तर पर सशक्तिकरण और दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों में मजबूती के साथ उतरने के लिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में सभी 70 विधानसभाओं के अंतर्गत ब्लाक कांग्रेस कमेटियों ने दूसरी मासिक बैठक आयोजित की गई।
सभी बैठकें ब्लाक अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई जिनमें जिला अध्यक्ष, जिला आर्ब्जवर, पूर्व विधायक, विधानसभा प्रत्याशी, निगम पार्षद, पूर्व निगम पार्षद, निगम प्रत्याशी, जिला एवं ब्लाक, अग्रिम संगठन, सेल एवं विभागों के पदाधिकारी, बूथ स्तर के कार्यकर्ता और क्षेत्रीय निवासी भी शामिल हुए।
प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने लगभग दर्जनभर ब्लाक कांग्रेस की मासिक बैठकों में शिरकत की और वहां कार्यकर्ताओं से मौजूदा हालात और भविष्य में पार्टी की कार्य योजना पर भी चर्चा की। श्री यादव ने निहाल विहार ब्लाक कांग्रेस कमेटी, पश्चिम विहार, सुभाष नगर, बाराखम्बा रोड़, बुराड़ी, सराय पीपलथला, भलस्वा जहांगीर पुरी, जहांगीर पुरी, स्वरुप नगर और समयपुर बादली ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बैठकों शामिल हुए। देवेन्द्र यादव ने दिल्ली के राजधानी के बिगड़ते हालात को देखते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में अपने मत का उपयोग करते हुए दिल्ली की जनता को सोचना होगा कि उन्हें किसी दल के हाथ में सत्ता सौंपनी है।
उन्हांने कहा कि लोग अब राजधानी में 15 साल के कांग्रेस शासन को दोहराने के लिए कांग्रेस की ओर देख रहे हैं, क्योंकि विकास कांग्रेस सरकार का प्रमुख उदेश्य था। देवेन्द्र यादव ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने 10 साल में कुशासन और भ्रष्टाचार के कारण राजधानी का बुनियादी ढांचा पूरी तरह से नष्ट हो चुका है। भाजपा और आम आदमी पार्टी ने झूठे और खोखले वादे और दावे करके दिल्ली के लोगों को गुमराह किया है और वर्तमान में जो हालात पैदा हुए वह उनकी खोखली, बेबुनियाद बयानबाजी के कारण है। जनता ने विश्वास किया।
ौर आम आदमी पार्टी को बहुमत से जिताया परंतु अब जनता भी 2014 की तरह बदलाव चाहती है। हमने जिला की कार्यकारिणी, जिला की मासिक बैठक और ब्लाक की बैठकों में देखा है कि लोग कांग्रेस के साथ जुड़ रहे है और भाजपा और केजरीवाल से तंग आकर भविष्य में कांग्रेस को लाने की बात कर रहे है।