भिवानी: बेटियों के पक्ष में धनाना में जारी धरने पर पहुंची कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी
भिवानी: भिवानी पहुंची कांग्रेस की दिग्गज नेत्री किरण ने दिल्ली में पहलवानों व उनके समर्थकों की मारपीट की निंदा करते हुए दुख ज़ाहिर किया है. किरण चाैधरी ने कहा कि देश का गौरव बढ़ाने वाली बेटियों की सुनवाई नहीं होगी तो गाँव देहात की आम बेटी न्याय की उम्मीद ही छोड़ देगी.
दिल्ली में सोमवार को पुलिस व पहलवानों तथा उनके समर्थकों के बीच हुए टकराव के बाद देश भर में एक तरफ़ रोष बढ़ने लगा तो दूसरी तरफ़ सियासत गरमाने लगी है. पहलवान बेटियों के समर्थन में धनाना गांव में क़रीब एक महिने से धरना जारी है. यहां कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री किरण चौधरी समर्थन देने पहुँची. कल की घटना को देख व धरने पर बैठा ज़ख़्मी महिलाओं के ज़ख़्म देख किरण चौधरी ने कड़े शब्दों में निंदा कर दुख ज़ाहिर किया.
किरण चौधरी ने कहा कि कल खिलाड़ियों के साथ जो हाल किया, वो हैरान करने वाला नहीं, बल्कि दुखदाई है. उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में ऐसा हाल पहली बार देखा है. किरण ने कहा कि आज़ादी के बाद सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि सरकार बेटियों की आवाज़ सुनने की बजाय बर्बरता कर रही है, जो दुर्भाग्य की बात है. इसके साथ ही किरण चौधरी ने कहा कि एक तरफ़ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दिया जाता है, दूसरी तरफ़ उत्पीड़न किया जाता है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर FIR होती है. इससे ज़्यादा लानत क्या हो सकती है.
उन्होंने कहा कि जो बेटी देश का नाम रोशन कर गौरव बढ़ाती हैं, उनके साथ ऐसा व्यवहार, इससे बढ़कर दुर्भाग्य क्या होगा. वहीं बाहुबली सांसद (Member of parliament) बृजभूषण की गिरफ़्तारी ना होने के पीछे उन्होंने राजनीतिक कारण करार दिया. किरण ने कहा कि देश का गौरव बढ़ाने वाली बेटियों की सुनवाई नहीं होगी तो गाँव की आम बेटी तो न्याय की उम्मीद ही छोड़ देगी. वहीं विपक्ष पर राजनीति करने के आरोपों पर किरण ने कहा कि विपक्ष का तो काम जनता की आवाज़ उठाना. साथ ही कहा कि भाजपा ने हमेशा हिन्दू व मुस्लिम व जहां ये ना हो वहां जाती की राजनीति कर राज किया है.