अन्य राज्यबिहार

लालटेन बुझाकर जनता के हक पर डकैती डालती थी कांग्रेस-आरजेडी- योगी आदित्यनाथ

बिहार विधानसभा चुनाव

– बक्सर, डुमरांव और ब्रह्मपुर के एनडीए प्रत्याशियों पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा, राहुल सिंह और हुलास पांडेय के समर्थन में सीएम योगी की जनसभा

– कांग्रेस और आरजेडी ने तो गरीब का हक ही नहीं, पशुओं का चारा तक डकार लिया था, अब लालटेन नहीं, विकास की रोशनी चाहिए – सीएम योगी 

– ताड़का, मारीच, सुबाहू के रूप में कार्य कर रही आरजेडी-कांग्रेस बिहार को फिर अंधकार में धकेलना चाहती हैं

– बक्सर की धरती से बोले सीएम योगी, बिहार बदलेगा तो भारत बदलेगा, आरजेडी-कांग्रेस का अंधकार खत्म होगा

– जब बिहार अंगड़ाई लेता है तो भारत अंगड़ाई लेता है, बिहार विकसित होगा तो भारत विकसित होने से कोई ताकत रोक नहीं सकती- सीएम योगी

– सीएम योगी ने जनता से किया आह्वान, बोले- बिहार को भ्रष्टाचार और अराजकता से मुक्त कर विकास की राह पर आगे बढ़ाना है

– बक्सर की यह धरती केवल ऐतिहासिक ही नहीं, बल्कि भारत की आध्यात्मिक दिशा तय करने वाली भूमि है- सीएम योगी

– खेसारी लाल यादव का बिना नाम लिए सीएम योगी ने कसा तंज, कहा- मूर्खों को नहीं पता कि मंदिर से पहले अयोध्या में हुआ मेडिकल कॉलेज का निर्माण

– डबल इंजन की सरकार ने अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और 500 वर्षों बाद रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण कराया- योगी 

– बोले सीएम योगी- बिहार और उत्तर प्रदेश की आस्था एक-दूसरे से जुड़ी है, अयोध्या से सीतामढ़ी तक ‘राम-जानकी मार्ग’ का निर्माण जारी है

– बहनों की इज्जत से खेलने वालों को मिलेगा यमराज के घर का टिकट, यूपी इसका उदाहरण, अब बिहार को भी यही राह चुननी है- सीएम योगी

बक्सर
बिहार विधानसभा चुनाव की गर्मी के बीच बक्सर की पवित्र भूमि बुधवार को “हर हर महादेव” और “जय श्रीराम” के नारों से गूंज उठी, जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां आईटीआई ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखे प्रहार किए। भीड़ से लबालब भरे मैदान में सीएम योगी ने कहा कि जब डकैती डालनी होती थी, लालटेन बुझा देते थे। कांग्रेस और आरजेडी ने तो गरीब का हक ही नहीं, पशुओं का चारा तक डकार लिया था। लालटेन बुझाकर डकैती डालने वाली ये पार्टियां बिहार को फिर अंधकार में धकेलना चाहती हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बक्सर की यह धरती केवल ऐतिहासिक ही नहीं, बल्कि भारत की आध्यात्मिक दिशा तय करने वाली भूमि है। उन्होंने कहा कि त्रेता युग में महर्षि विश्वामित्र ने यहीं आतंक से मुक्ति का संकल्प लिया था और भगवान राम ने इसी धरती से राक्षसों का नाश कर ‘रामराज्य’ की स्थापना की थी। सीएम योगी ने कहा कि बक्सर की यही भूमि आज फिर से आतंक, भ्रष्टाचार और लालटेन के अंधकार से मुक्ति कर एक नए युग की शुरुआत करने जा रही है।

आरजेडी, कांग्रेस और उनके सहयोगी अराजकता, अपराध और भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं- सीएम योगी
सीएम योगी ने बिहार की जनता को चेताते हुए कहा कि कांग्रेस और आरजेडी जैसी पार्टियां जनता के अधिकारों पर डकैती डालने वाली हैं। उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने बिहार को अपहरण उद्योग बना दिया था, जहां अपराधी और भ्रष्टाचारी सत्ता की पहचान थे। लालटेन बुझाकर डकैती डालने वाली ये पार्टियां बिहार को फिर अंधकार में धकेलना चाहती हैं। योगी ने आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन को “अपराध की फैक्ट्री और विकास के बैरियर” बताते हुए कहा कि आज अगर बिहार में शांति और प्रगति की बात हो रही है, तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही डबल इंजन की सरकार की देन है।

भगवान श्रीराम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस का असली चेहरा सबको पता है- योगी
जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने धर्म और संस्कृति के मुद्दे पर कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती है कि भगवान राम हुए ही नहीं! ये वही लोग हैं जो राम भक्तों पर गोली चलाते हैं और राम मंदिर के स्थान पर अस्पताल बनाने की बात करते हैं। छपरा से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे भोजपुरी कलाकार खेसाली लाल यादव द्वारा राम मंदिर निर्माण पर पूर्व में दिए गए बयान पर बिना नाम लिए सीएम योगी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इन मूर्खों को यह भी नहीं पता कि यह भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार ही थी जिसने अयोध्या में राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज, महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और फिर 500 वर्षों बाद रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण कराया। रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे यह वादा मोदी जी ने पूरा किया है, कांग्रेस और आरजेडी कभी नहीं कर सकते थे।

अब लालटेन नहीं, डबल इंजन की रोशनी चाहिए- योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज बिहार में कनेक्टिविटी, मेडिकल कॉलेज, बिजली और सड़क जैसी सुविधाएं तेजी से बढ़ रही हैं। बिहार में अब अपहरण नहीं, रोजगार की चर्चा होती है। हर गरीब को राशन, घर, शौचालय, गैस और स्वास्थ्य सुरक्षा मिल रही है। यह है मोदी जी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ का असली चेहरा है। उन्होंने कहा कि यूपी में डबल इंजन की सरकार ने जिस तरह माफियाओं पर बुलडोजर चलाया, उसी तर्ज पर बिहार में भी अब आरजेडी-कांग्रेस जैसे “राजनीतिक माफियाओं” को बेदखल करने का समय आ गया है।

रामराज्य की राह पर चल पड़ा यूपी, अब बिहार की बारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज ‘रामराज्य के नए युग’ में प्रवेश कर चुका है, जहां अपराधियों की जगह गरीबों को मकान मिल रहा है और बहन-बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। उन्होंने कहा कि जो गरीब का हक मारेगा, जो बहनों की इज्जत से खेलेगा, उसे यमराज के घर का टिकट मिलेगा।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button