तलवंडी राणा रोड मुद्दे को विधानसभा में उठाएगी कांग्रेस: जयप्रकाश
हिसार/टीम एक्शन इंडिया
कांग्रेस के जिला प्रभारी एवं पूर्व सांसद जयप्रकाश ने कहा है कि तलवंडी राणा रोड मुद्दे को कांग्रेस विधानसभा में उठाएगी। विधानसभा में सरकार से जवाब मांगा जाएगा कि आखिर किस मजबूरी के चलते तलवंडी राणा व अन्य गांवों के लोगों को छोटा रास्ता नहीं दिया जा रहा, क्यों इन गांवों दूरी बढ़ाकर जनता पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। पूर्व सांसद जयप्रकाश रविवार को निकटवर्ती गांव तलवंडी राणा में बरवाला रोड बचाओ संघर्ष समिति के धरने पर एकत्रित क्षेत्रवासियों को संबोधित कर रहे थे। क्षेत्रवासियों का धरना छठे दिन भी शांतिपूर्वक जारी रहा। संघर्ष समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश कोहली की अध्यक्षता में भारी संख्या में लोग धरने में शामिल हुए। धरना स्थल पर बीड़ बबरान गुरुद्वारा कमेटी ने लंगर का आयोजन शुरू कर दिया है। अनेक राजनीतिक, सामाजिक व किसान यूनियनों के लोग अपने समर्थकों सहित धरने पर पहुंचे तथा धरने का अपना पुरजोर समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जिस एयरपोर्ट के चलते तलवंडी राणा का यह मार्ग बंद किया है, वह प्रस्तावित ही नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग एयरपोर्ट के फर्जी जुमले को लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी की ओर से उन्होंने धरने को पूर्ण समर्थन देते हुए कहा कि विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने उन्हें अपनी ओर से यहां भेजा है तथ आश्वासन दिया है कि आने वाले विधानसभा सत्र में कांग्रेस इस मामले को पुरजोर तरीके से विधानसभा में उठाएगी।
धरनारत लोगों के सम्बोधित करते हुए जेपी ने कहा कि जहां भी हमारी आवश्यकता होगी, कांग्रेस का एक-एक वर्कर आपके साथ खड़ा मिलेगा। धरने पर पहुंचे भाजपा के जिला सचिव घोलू गुर्जर एडवोकेट ने कहा कि तलवंडी राणा मेरा परिवार है, यदि सरकार ने इन्हें मार्ग नहीं दिया तो वे अपने पद से इस्तीफा देने के तैयार हैं। घोलू गुर्जर के छोटे भाई हिसार नगर निगम में भाजपा के डिप्टी मेयर हैं। समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश कोहली एडवोकेट ने धरनास्थल के चारों और काले झंडे लगाकर सरकार का विरोध किया। धरने को उपरोक्त के अलावा पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, कांग्रेस नेता धर्मबीर गोयत, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर डीएन सैनी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता वजीर सिंह पूनिया, कांग्रेस प्रवक्ता अश्विनी शर्मा, माईयड़ टोल किसान यूनियन हिसार रणवीर मलिक माईयड़, सहित अनेक ग्रामीणों ने अपना समर्थन दिया।