हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री को झूठी रिपोर्ट न भेजें कांग्रेसी कार्यकर्ता: रजत ठाकुर

टीम एक्शन इंडया/मंडी/खेमचंद शास्त्री
भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पार्टी नेताओं पर आपदा के समय बेबुनियाद और घटिया राजनीति करने के आरोप लगाए हैं। यहां जारी प्रेस ब्यान में भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर ने कहा कि सराज कांग्रेस के कुछ छुटभैये कार्यकतार्ओं ने अपने आकाओं को खुश करने के लिए आरोप लगाया था कि थुनाग में जो नाले में बाढ़ आई है वो सडक निकालने के लिए पेड़ों का अवैध कटान है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू और वन निगम के उपाध्यक्ष को भी इन्होंने फीडबैक दिया कि यहां बिना एफ आरए सडकें निकाली गई हैं और मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए लेकिन अब इसी सरकार के अफ सरों ने जांच रिपोर्ट पूरी करके मुख्यमंत्री को भेज दी है कि थुनाग नाले में जो बाढ़ आई है उसका कारण नाले में पहाड़ी से भारी भूस्खलन है। इसमें किसी तरह का अवैध कटान नहीं हुआ है और जो लकडि?ां बहकर आई वो जंगल में गिरी सूखी लकडि?ां थी। 9 जुलाई को भारी बरसात के दौरान नाले में भयंकर बाढ़ आ गई थी और इस दौरान जंगल की लकडि?ां और ठूंठ बहकर थुनाग बाजार में घुस गए थे।

लोगों ने इसके वीडियो बनाए और कांग्रेस पार्टी के तथाकथित अपने आप को मुख्यमंत्री के खासमखास बताने वाले कार्यकतार्ओं ने इसे राजनीतिक रंग देते हुए आपदा में भी नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की स्वच्छ छबि को धुमिल करने का प्रयास लिया लेकिन अब जांच रिपोर्ट आमने आते ही इनकी बोलती बंद हो गई है। बताया जा रहा है कि बाढ़ के दौरान इन्ही कांग्रेस पार्टी के कार्यकतार्ओं ने जो पेशे से सब ठेकेदार हैं ने जानबूझकर ऐसा शोर मचाया ताकि उनको काम मिल सके। अब जानकारी मिली है कि अब ये कांग्रेसी खुद एक दूसरे को काम दिलाने एनके लिए भिड़े हुए हैं। सराज के कांग्रेस प्रत्याशी चेतराम ठाकुर का बेटा और उनके समर्थक ठेके लेने के लिए अफ सरों पर दवाब डाल रहे हैं जबकि सराज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रहे जगदीश रेडी और उनके समर्थक खुद को सुखविंदर सुक्खू के समर्थक बताते हुए प्रशासन को डरा धमका रहे हैं।

रजत ठाकुर ने हैरानी जताई है कि जिस पार्टी के कार्यकर्ता काम लेने के लिए इस कद्र झूठ फ रेब की राजनीति करते हैं तो उनका इलाके में कितना कर जनाधार होगा। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने स्थानीय लोगों की मांग पर ही सडकों का निर्माण सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए किया है लेकिन सडकें खुलवाने के बजाए सराज के ये कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में ही काम को लेकर झगड़ रहे हैं जो शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री कौल सिंह बिना तथ्य जांचे प्रेस वार्ता करते हैं और अपने क्षेत्र द्रग में बाढ़ से हुए नुकसान की चिंता छोड़ सराज की चिंता कर रहे हैं।
उनको अपने मुख्यमंत्री से मांग करनी चाहिए कि जो पुल उनके एरिया में बह गए हैं उनको जल्द से जल्द तैयार करने के लिए सरकार से बजट मांगना चाहिए न कि आपदा के समय ओच्छी राजनीति करनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button