मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण का प्रथम चरण शुरू
टीम एक्शन इंडिया/चंबा/हामिद
सोमवार को स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग चंबा द्वारा सघन मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण के प्रथम चरण का शुभारंभ उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन द्वारा एमसीएच मेडिकल कॉलेज चंबा के परिसर में किया गया। सघन मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कपिल शर्मा ने बताया कि इस इस अभियान में उन सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा जोकि टीकाकरण से किसी न किसी कारण से वंचित रह चुके हैं इन सब का पूर्ण टीकाकरण हो सके इसीलिए मिशन इंद्रधनुष के तीन चरणों में पूरा किया जा रहा है।
पहला चरण 7 अगस्त से 12 अगस्त दूसरा चरण 11 सितंबर से 16 सितंबर और तीसरा चरण 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर इस वर्ष 2023 में य़ह तीनों चरण पूरे किए जाएगें। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जालम सिंह ने बताया कि बच्चों में होने बाली डिप्थीरिया, काली खांसी, टेटनेस, पोलियोमाइलाइटिस, तपेदिक एवं खसरा जैसी गंभीर बीमारियों की रोकथाम के साथ गर्भवती महिलाओं के संपूर्ण टीकाकरण के लिए मिशन इंद्रधनुष एक वरदान का कार्य कर रहा है। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी (टीकाकरण) डॉक्टर शैलजा सूर्या, डॉ अंशुल बलगन चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक नरेंद्र राही, किरण, अंजना, रीता कुमारी, रेखा कांता और दीपक जोशी और आशा कार्यकर्ता उपस्थिति रही।