
ईएसआई डिस्पैंशरी के नए भवन निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू होगा
टीम एक्शन इंडिया
गन्नौर: बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में फेस एक व दो के गेट के बीच में ग्रीन बेल्ट को छोड़कर जल्द ही ईएसआई (कर्मचारी राज्य बीमा योजना) डिस्पैंशरी की सौगात मिलेगी। केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा डिस्पैंशरी के निर्माण का टैंडर जारी हो गया है। अब एचएसआईआईडीसी पंचकुला से विभागीय नियम के अनुसार नक्शा मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
निर्माण करने के लिए डिस्पैंशरी में ठेकेदार द्वारा मजदूरों व अन्य सामान को पहुंचा दिया है। ऐसी स्थिति में ईएसआई से संबंधित कर्मियों को बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में अस्थाई रूप से चल रही डिस्पैंशरी में करवाना पड़ रहा है। डिस्पैंशरी में कंपनी में 21 हजार रुपये से कम आय वाले कर्मी इसका लाभ ले रहे है। यदि किसी कर्मी या उसे परिवार का स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होती है तो ईएसआई की योजना के तहत अपना व अपने परिवार के सदस्यों का इलाज होता है। गौरतलब है कि इससे पहले विभाग के आला अधिकारियों ने दौरा कर जगह की सुनिश्चित थी।
3 करोड़ की लागत से बनेगा दो मंजिला डिस्पैंशरी का भवन : खत्री
डिस्पैंशरी का निर्माण करने वाली एजेंसी सत्यबीर खत्री एंड सन्स के ठेकेदार मनोज खत्री ने बताया कि उनकी एजेंसी को निर्माण कार्य के लिए टैंडर अलाट हो गया है। एचएसआईआईडीसी के नियम के हिसाब से नक्शा मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। फाईल को पंचकुला निदेशालय में भेजा गया है। निर्माण कार्य शुरू करने के लिए उनकी एजेंसी तैयार है। डिस्पैंशरी की चार दिवारी का निर्माण पहले ही हो चुका है।
भवन बनने के बाद मिल जाएगी पूरी सुविधाएं : जिंदल
डिस्पैंशरी में तैनात चिकित्सक डा. अमित जिंदल ने बताया कि डिस्पैंशरी के नए भवन का निर्माण होने के बाद चिकित्सकों के साथ मरीजों को सुविधा मिलेगी। जहां ईएसआई डिस्पैंशरी चल रही है। वहां पूरे कमरे की व्यवस्था नही है।