
अस्पताल बनाने के लिए भूमि चयन संबंधी कार्रवाई जारी: अनिल विज
- जनता से हाथ मिलाने निकले कांग्रेस पहले अपने हाथ तो मिला लें
- गठबंधन ठीक, कभी कभार बर्तन खड़क जाया करते हैं
हिसार: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि हिसार में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नागरिक अस्पताल के निर्माण के लिए भूमि चयन संबंधी कार्रवाई जारी है. औपचारिकताएं पूर्ण होने के बाद यहां तेजी से अस्पताल का निर्माण कार्य पूर्ण करवाया जाएगा. मंत्री अनिल विज शुक्रवार को यहां जन परिवाद समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
नागरिक अस्पताल में दवा की उपलब्धता संबंधी सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जिलों में स्थापित नागरिक अस्पतालों को दवा खरीदने के लिए कह दिया गया है. भाजपा-जाजपा गठबंधन बारे पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले भी कहा है कि जब घर में दो बर्तन होते हैं तो वह खड़क जाया करते हैं लेकिन समझदार लोग उन्हें उठाकर दोबारा रख देते और घर चलता रहता है. आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल द्वारा हरियाणा में अपनी पार्टी को तीसरा विकल्प बताने के बयान पर उन्होंने कहा कि केजरीवाल को हर तरफ से नकार दिया गया है. वह उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश गोवा जहां-जहां भी गए हैं, वहां से उन्हें नकार दिया गया है.
विज ने कहा कि इनके दिल्ली सरकार के दो मंत्री जेल में है और यह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आए थे तथा अन्ना हजारे के आंदोलन को इन्होंने अपना वाहन बनाया. उस आंदोलन की आड़ में इन्होंने यह राजनीतिक पार्टी बनाई तथा उस आंदोलन के एजेंडे में यह कहीं नहीं था कि यह राजनीतिक पार्टी बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि जिस (आप) पार्टी का जन्म ही झूठ के आधार पर हुआ है वह इस देश में टिक नहीं सकती है. यह कभी कभार तो धोखा दे सकते हैं. जैसे दिल्ली के लोगों को इन्होंने दिया, लेकिन अब दिल्ली के लोग भी समझ चुके हैं.
कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले पहले अपने हाथ तो मिला ले. हुड्डा, शैलजा से बात नहीं करते. किरण चौधरी से बात नहीं होती. भाजपा के प्रदेश प्रभारी विप्लव देव के निर्दलीय विधायकों के मिलने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में अनिल विज ने कहा कि विप्लव देव हमेशा सबसे मिलते रहते हैं. वह बहुत अच्छे हमारे प्रभारी हैं. कर्नाटक चुनाव के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कर्नाटक में एक रीत है हर बार वहां पर पार्टी को बदल दिया जाता है और हमने इस रीत को तोड़ने की कोशिश की थी लेकिन अब हम आगे भी प्रयास करेंगे कि यह रीत टूटे.