हरियाणा

पलपल: विधायक जगदीश नायर ने विधानसभा होडल में किए कई विकास कार्यों के शिलान्यास

पलवल: हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के चेयरमैन व होडल के विधायक जगदीश नायर ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र होडल में लगभग 1 करोड़ 67 लाख रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया. इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, जिला पार्षद रूपचंद, पूर्व पार्षद चंदन सिंह भी मौजूद रहे.

चेयरमैन जगदीश नायर ने शुक्रवार को गांव गोडोता से खिरबी सडक़ के चौड़ीकरण के कार्य का विधिवत शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि यह ग्रामीणों की काफी पुरानी मांग थी, जिसे पूरा किया गया है. इसके बनने से आमजन को आवागमन में सुगमता होगी. उन्होंने कहा कि 1 किलोमीटर 800 मीटर लंबी इस सडक़ पर लगभग 76 लाख 80 हजार रुपए की लागत आएगी. इसी प्रकार उन्होंने 21 लाख 58 हजार रुपए की लागत से गांव बंचारी से लोहिना तक सडक़ तथा गांव बंचारी की फिरनी के विशेष मरम्मत कार्य का भी शिलान्यास किया.

बंचारी गांव में ही विसानी मंदिर से समाधि तक 24 लाख 56 हजार रुपए की लागत से दो किलोमीटर लंबी सडक़ की विशेष मरम्मत की जाएगी. इसी क्रम में विधायक जगदीश नायर ने 72 लाख रुपए की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा गांव पिंगोड से नगला बंजारा तक एक किलोमीटर 200 मीटर लंबी सडक़ के चौडीकरण व नालियों के विशेष मरम्मत कार्य का भी शिलान्यास किया. उन्होंने बताया कि इन रास्तों की चौड़ाई व मरम्मत का कार्य जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी नहीं होगी. विधायक जगदीश नायर ने कहा कि इन कार्यो के पूर्ण होने से यहां के कई गांवों को बहुत फायदा होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button