नीरज ने संभाला बजरंग दल के विभाग संयोजक का दायित्व
झज्जर: बजरंग दल के नए विभाग संयोजक नीरज वत्स ने किला एनक्लेव स्थित संकट मोचन शिव हनुमान मंदिर में पहुंचकर बालाजी हनुमान का आशीर्वाद ग्रहण किया और अपना दायित्व संभाल लिया. इस मौके पर परिषद और बजरंग दल के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे. नीरज वत्स के संकट मोचन शिव हनुमान मंदिर पहुंचने पर राम भक्तों ने जय श्रीराम, जयकारा-ए-वीर बजरंगी और भरत माता के जयकारे लगाए. मंदिर प्रबंध समिति व बजरंग दल बहादुरगढ़ के कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला व हनुमानजी का पटका पहनाकर स्वागत किया. मंदिर में सभी ने मिलकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और आरती की.
नीरज वत्स ने बजरंग दल का दायित्व संभालने की घोषणा करते हुए कहा की हम सभी को समाज इसी तरह शक्ति दे, ताकि हम समाज में धर्म के काम को एकजुट रहकर करते रहें. इस मौके पर मंदिर समिति से रेवतीनंदन काठपालिया, प्रधान महेश कठपालिया, तिलक राज शर्मा, मंदिर के पुजारी हरिओम शर्मा व बजरंग दल से प्रमोद कौशिक, हेमंत वत्स, प्रवीण भारद्वाज, राहुल राठी, रोहित बजरंगी व साहिल चावला उपस्थित रहे.
नीरज वत्स इससे पहले बजरंग दल के बहादुरगढ़ नगर संयोजक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. नीरज वत्स अब संगठन के रोहतक विभाग संयोजक होंगे. उन्हें यह जिम्मेवारी गत संडे को नारनौल में हुई विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल की प्रांतीय बैठक में निर्णय लेकर सौंपी गई. विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल की कार्ययोजना के अनुसार Rohtak , जींद, सोनीपत और झज्जर जिलों को मिलाकर Rohtak विभाग बनता है.