
वर्षा ऋतु में वन विभाग लगाएगा सवा दो करोड़ पौधे: कंवर पाल
- जल शक्ति अभियान के तहत उपलब्ध करवाए जाएंगे निशुल्क पौधे
चंडीगढ़: हरियाणा के वन एवं पर्यावरण मंत्री कंवरपाल ने कहा कि इस वर्ष राज्य में विभिन्न योजनाओं के तहत वर्ष ऋतु में सरकारी वन भूमि, संस्थागत भूमि, पंचायत भूमि, बणी जीर्णाेद्धार, शिव धाम तथा निजी भूमि पर 2.25 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे.
वन एवं पर्यावरण मंत्री कंवर पाल शुक्रवार को विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य क्षतिपूर्ति प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण में पौधरोपण अभियान के तहत राज्य के सभी स्कूलों के कक्षा छठीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों तथा जल शक्ति अभियान के तहत ग्रामीण विकास विभाग को निशुल्क पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे.
वन एवं पर्यावरण मंत्री ने एफसीए 1980 के तहत वन भूमि का गैर वानिकी कार्यों में उपयोग की अनुमति के लिए लंबित प्रस्तावों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान बताया गया कि विभिन्न प्रयोक्ता एजेन्सीज़ ने कुल 1435 प्रस्ताव भारत सरकार के परिवेश पोर्टल पर अपलोड किए गए हैं, जिनमें से 387 प्रस्ताव पेट्रोल पम्प्स से सम्बन्धित हैं.
वन एवं पर्यावरण मंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि विभागीय स्तर पर लंबित प्रस्तावों का शीघ्रता से निपटान किया जाए तथा एजेन्सी के स्तर पर लम्बित प्रस्तावों का भी शीघ्र निपटान करने बारे आवश्यक कार्रवाई की जाए. बैठक में प्रधान मुख्य वन संरक्षक जगदीश चन्द्र सहित वन विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.