हिमाचल प्रदेश

पठानकोट-मंडी फोर लेन के चौथे पैकेज पर पुरानी अलॉटमेंट के आधार पर हो निर्माण कार्य

टीम एक्शन इंडिया/ जोगिंद्रनगर/संगराय
जोगिंद्रनगर फोरलेन संघर्घ समिति का शिष्टमंडल मंगलवार को केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी से भूंतर में मिला तथा उनसे आग्रह किया कि चौंतडा से नारला के बीच बनने वाले फ ोर लेन सडक मार्ग का कार्य पुरानी अलाईमेंट के तहत ही किया जाये। शिष्टमंडल में शामिल संघर्ष समिति के प्रधान वृज गोपाल अवस्थी, महासचिव कृपाल सिंह, मुख्यसलाहकार कृपाल सिंह, शरद सिंह, रमेश चंद, उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि फ ोर लेन निर्माण की नई रूप रेखा से 57 गांव के 18 पंचायतों के हजारों लोगों को इसका नुक्सान होगा। उन्होंने कहा कि नई अलाईमैन्ट से उपजाऊ भूमि सहित वन सम्पदा की हानि होगी वहीं पुरानी अलाईमैन्ट के मुकाबले नई पर विभाग को करीब 700 करोड रू की चपत भी ज्यादा लगेगी।

उन्होने मंत्री से कहा कि यही नहीं नई अलाईमेंट से विश्व का प्रसिद्व पैरागलाडिंग स्थल बीड, जोगिन्द्रनगर, हराबाग, गुम्मा, बरोट तथा चौहारघाटी कई किमी दूर चली जायेगी। जिससे इन क्षेत्रों की अनदेखी हो जायेगी तथा यहां पर स्थापित व्यवसायिक संस्थान हाशिऐ पर चले जायेगें। पुरानी अलाईमैन्ट को नजर अंदाज क्यों किया जा रहा है इस बारे विभाग कोई जानकारी देने को तैयार नही है। संघर्ष समिति ने मंत्री से कहा कि इस वर्ष पूरे प्रदेश में नाही सडकों का काफी नुक्सान हुआ कई दिनों तक अन्य मार्ग बंद रहे लेकिन इस वर्ष मण्डी. जोगिन्द्रनगर सडक मार्ग पर एक बार भी सडक मार्ग अवरूध नहीं हुआ है।

इसलिये लोगों के हितों को देखते हुये पुरानी अलान्मेंट पर ही कार्य किया जाये ताकि यहां के लोगों के बीच पनप रहा रोष शांत हो सके। शिष्टमंडल ने भरोसा जताया कि मंत्री लोगों की भावनाओं को समझते हुये उनके साथ न्याय करेगें। वृज गोपाल अवस्थी ने शिष्टमंडल को भरोसा दिलाया कि विभाग उनके हितों को सर्वोपरि रखेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button