भाजपा की नवनियुक्त कार्यकारिणी की बैठक संपन्न, किया विचार-विमर्श
टीम एक्शन इंडिया/चंबा/हामिद
भारतीय जनता पार्टी जिला चंबा के नवनियुक्त किए गए पदाधिकारीयों की गुरुवार को बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता जिला चंबा भाजपा अध्यक्ष धीरज नारियल ने की जबकि इस बैठक में राजीव भारद्वाज भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर राजीव भारद्वाज ने सभी नव नियुक्त सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि इस बार चंबा जिला भाजपा की कार्यकारिणी में पुराने तथा नए दोनों कार्यकतार्ओं को तवज्जो दी है इस कार्यकारिणी में जोश तथा होश दोनों सम्मिलित है और इस बार यह कार्यकारिणी जिला में आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का परचम मजबूती से लहराएगी। इस मौके पर राजीव भारद्वाज ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चलाई जाने वाले अभियान मेरी मिट्टी मेरा देश के तहत बुलाई गई है
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर एक सितंबर से 15 सितंबर तक यह अभियान चलाया जाएगा जिसमें हिमाचल प्रदेश से भी विधायकों से लेकर मंडल स्तर तक के कार्यकर्ता व पदाधिकारी हर घर में दस्तक देंगे तथा उस घर की एक चुटकी मिट्टी एक कलश में रखकर उसे पवित्र मिट्टी को राजधानी भेजा जाएगा इसका उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित अमृत बन की स्थापना के लिए यह पवित्र मिट्टी पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहां की प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राखी के अवसर पर बहनों को घरेलू गैस सिलेंडर में 200 की छूट देकर एक तोहफा दिया है। इस मौके पर डलहौजी के विधायक डी एस ठाकुर भरमौर के विधायक डॉक्टर जनक राज जिला भाजपा अध्यक्ष धीरज नारियल पूर्व अध्यक्ष जसवीर सिंह नागपाल नगर पालिका चंबा की अध्यक्ष एवं पूर्व भाजपा प्रत्याशी नीलम नैयर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।