
धरोग में आपदा प्रभावितों से मिलने पहुंचे रोहित शर्मा
टीम एक्शन इंडिया/हमीरपुर/ विवेकानंद वशिष्ठ
इस बार हुई भारी बारिश के कारण जिला हमीरपुर में हर जगह नुकसान हुआ है। कहीं-कहीं तो इतना नुकसान है कि लोगों के घर पूरी तरह डैमेज हो गए हैं, पशुशालाएं ध्वस्त हो गई हैं। ऐसे ही कुछ गांवों में से दो गांव धरोग पंचायत के केहडरु और गाहलियां हैं। इन गांवों में लोगों का दुख साझा करने और ग्रामीणों को हर संभव आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से बुधवार को स्टेट बार काउंसिल के सदस्य रोहित शर्मा एडवोकेट ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। रोहित शर्मा ने प्रभावित पांच परिवारों को मौके पर ही फ ौरी राहत पंचायत प्रधान चंद्रशेखर के माध्यम से परिवारों को दी। उन्होंने दोनों गांवों के वो स्पॉट देखे जहां बारिश के कारण भारी तबाही हुई है। इसमें कहीं लोगों के घरों की दिवारें ध्वस्त हुईं हैं तो कइयों की गौशालाएं घिर गई हैं।
कई जगहों पर तो कृषि भूमि भू-स्खलन की चपेट में आई है। रोहित शर्मा ने सभी प्रभावितों से बातचीत की और उन्हें आश्वस्त किया कि वे उन्हें प्रशासन से तो आर्थिक सहायता दिलवाएंगे ही साथ ही अगर जरूरी हुआ तो अपनी जेब से भी जितना हो सकेगा हर संभव मदद करेंगे। रोहित शर्मा ने कहा कि प्रदेश भले ही आर्थिक तंगी में हो लेकिन मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आश्वस्त किया है कि आपदा से प्रभावित एक.एक व्यक्ति की हर संभव मदद की जाएगी। रोहित शर्मा ने जिला के सभी साधन संपन्न परिवारों से अपील की है कि आपदा इस घड़ी में वे प्रभावितों की मदद के लिए आगे आयें