डाइट के प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में समन्वय कमेटी गठित
टीम एक्शन इंडिया/कुल्लू/श्याम कुल्वी
कुल्लू जिला में भारी बारिश के आई बाढ़ वह भूस्खलन के कारण जिले के लोगों को भारी नुकसान हुआ है इस दुख की घड़ी में आपदा प्रभावितों को सहायता देने के लिए अनेक स्वयंसेवी संगठन वह अन्य लोग आगे आ रहे हैं। प्रभावित लोगों को सही प्रकार से राहत सामग्री उपलब्ध हो इस उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा डाइट के प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में एक समन्वय कमेटी का गठन किया गया है। यह जानकारी उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने देते बताया कि इस दु:खद आपदा की घड़ी में राहत सामग्री प्रदान करने वाली संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित कर यह कमेटी आवश्यकता अनुसार प्रभावितों को राहत सामग्री आवंटित कर रही हैं।
ताकि कोई भी प्रभावित राहत सामग्री से बंचित न रहें।गर्ग ने बताया कि जिले में आपदा प्रभावितों को अब तक 27 स्वयंसेवी संस्थाओं से संपर्क हुआ है जो प्रभावित लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने की इच्छुक है उन्होंने कहा कि अभी तक आपदा प्रभावितों के लिए पंजाब के महेश शर्मा व अमजद खान की टीम द्वारा सेंज बाजार में प्रभावित परिवारों के लिए सामुदायिक रसोई आरंभ की गई है जहां पर प्रतिदिन 500 से अधिक लोगों को खाना खिलाया जा रहा है। इसी प्रकार प्रमुख सामाजिक संस्था हेल्प एज इंडिया द्वारा लंका बेकर कुल्लू में 300 लोगों को प्रतिदिन भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। फेडरेशन आॅफ सोशल वेलफेयर चंडीगढ़ द्वारा प्रभावितों को 150 राशन किट उपलब्ध करवाई गई है। इसी प्रकार जिला रेडक्रॉस सोसाइटी कुल्लू द्वारा 400 कंबल 2000 तरपाल, 400 हाइजीन किट, 480 किचन सेट, 300 बाल्टियां तथा 50 गद्दे उपलब्ध करवाए गए हैं।