कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन हेड की बैठक हुई
समालखा( कुलदीप सिंह )
आल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन हेड आॅफिस हिसार की कन्वेंशन समालखा कार्यालय में हुई जिसकी अध्यक्षता सर्कल सचिव सतेन्दर पूनिया ने की जिसमें मुख्य रूप से राज्य चेयरमैन देवेंद्र हुड्डा राज्य उप प्रधान जितेंद्र सैनी राज्य प्रेस सचिव सोमपाल रावल ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिजली कर्मचारी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं
लेकिन निगम मैनेजमेंट व सरकार कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं कर रही है निगम में लाइनमैन से फोरमैन, शिफ्ट अटेंडेंट से सीनियर शिफट अटेंडेंट, फोरमैन से जेई एलडीसी से यूडीसी, जेई से जेई 1,आदि हजारों पद जोकी प्रमोशन कोटे से भरे जाने हैं वह खाली पड़े हैं!
एक्स ग्रेसिया पॉलिसी में 5 वर्ष की शर्त को हटाने ,कौशल रोजगार निगम को भंग करने ,जोखिम भत्ता देने, नये पावर प्लांट लगाने, कनेक्शन के हिसाब से नए पद सर्जित करके नई भर्ती करने, पुरानी पेंशन बहाल करने ,निजीकरण पर रोक लगाने आदि अनेकों मांगों को लेकर सरकार को एजेंडा पहले सोप जा चुका है
उन्होंने सरकार व मैनेजमेंट को आगह करते हुए कहा की सरकार बिजली कर्मचारियों की मांगों का जल्दी से जल्दी समाधान करें नहीं तो इन सभी मांगों को लेकर 22 जून को रोहतक कर्मचारी भवन में राज्य कार्यकारणी की मीटिंग बुलाई गई है
जिसमें आगामी आंदोलन की घोषणा की जाएगी इस अवसर पर राज्य कमेटी के सदस्य प्रमोद शर्मा विनोद कुमार,अमित कुमार ,यूनिट समालखा के प्रधान कपिल रावल सब युनिट के प्रधान राकेश सचिव शिवकुमार,सिटी के प्रधान दलेल शर्मा,अमित रावल ,जोगिंदर ,नरेश कुमार बलराम आदि कर्मचारी मौजूद रहे।