भ्रष्टाचार मुक्त भारत विजय रथ यात्रा निकाल रहे
समालखा (कुलदीप सिंह)
उत्तर प्रदेश इलाहाबाद के रहने वाले गुलाब दास उर्फ गुलाब सिंह देश को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए भ्रष्टाचार मुक्त भारत विजय रथ यात्रा निकल रहे हैं । गुलाब दास ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में आवेदन देकर भ्रष्टाचार मुक्त विजय रथ यात्रा शुरू की है।
उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार मुक्त विजय रथ यात्रा 21 नवंबर 2023 को दिल्ली से कन्याकुमारी ,कन्याकुमारी से कोलकाता झारखंड बिहार होते हुए वापस दिल्ली पहुंचा हूं ।गुलाब दास ने यह .जानकारी दिल्ली से पानीपत की जीटी रोड बी एड कालेज मनाना के पास दी की 25 मई को दिल्ली से अमृतसर,जम्मू कश्मीर तक दुबारा भ्रष्टाचार मुक्त विजय रथ यात्रा शुरू की है ।
उन्होंने कहा कि इस देश में हर जगह भ्रष्टाचार बहुत अधिक है ,उन्होंने उदाहरण देते कहा कि किसी से केवल सलाह लेने के लिए 10 रुपये देने के साथ व वकील के पास जाने पर वह भी आपको भ्रष्टाचार की सलाह देता है । गुलाब दास ने कहा कि हर साल स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मायने के बारे में बताते हुए कहा कि स्वतंत्रता का मतलब शरीर के इंद्रियों को नियंत्रण में रखना ही स्वतंत्रता है । गुलाब सिंह ने कहा कि काम, क्रोध ,मोह व अहंकार के साथ वाणी को संयम रखने से भ्रष्टाचार मुक्त बना सकते हैं।
उन्होंने कहा कि संसद के किसी भी सत्र में अच्छे माहौल के अनुसार चर्चा के साथ राष्ट्र के भविष्य की बात करेंगे ।
उन्होंने कहा कि जब तक हम मन से भ्रष्टाचार मुक्त नहीं बनेंगे तब तक राष्ट्र का विकास कैसे संभव है। इसलिये देश का हर नागरिक एक दूसरे से प्रेम की भावना रखते हुए सहयोगी बने इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भी है।