हरियाणा

जमीन पर रखे ट्रांसफार्मर व नंगे तार दे रहे है हादसों को निमंत्रण

टीम एक्शन इंडिया
दिनेश नौताना
महेंद्रगढ़। शहर के मुख्य बाजारों व भीड़भाड़ के स्थानों पर जमीन पर रखे ट्रांसफार्मर हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं। शहरवासियों की बार-बार मांग के बावजूद भी बिजली निगम के जिम्मेदारों द्वारा इन्हें ऊंचा उठाना तो दूर इन ट्रांसफार्मरों के चारों और सुरक्षा के लिए जाली तक नहीं लगाई है।

आए दिन बेसहरा पशु इनमें फंसकर हादसों का शिकार हो रहे हैं। ऐसा नहीं की शहरवासियों द्वारा इस समस्या से निजात पाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया, दुकानदारों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा बार-बार ट्रांसफार्मरों को ऊंचा उठाने की मांग की जा चुकी है लेकिन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

बारिश के मौसम में हादसों की ज्यादा आशंका रहती है। बारिश के मौसम में शहर में कई जगहों पर जलभराव के दृश्य सामने आते रहे हैं। इस दौरान करंट फैलने की आशंका भी हर समय रहती है।

इन स्थानों पर मंडरा रहा हादसों का खतरा
शहर के सबसे व्यस्त रेलवे रोड पर बाल भवन के नजदीक रखे ट्रांसफार्मर के चारों और दुकानदार भी अपना सामान लगा रहे हैं। इसके अलावा शहर के पुराने डाकघर के पास चबूतरा बनाकर रखे ट्रांसफार्मर के कारण कभी भी हादसा हो सकता है।

इसके अलावा चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा पार्क सामने, मौहल्ला वाल्मीकि में मंदिर के पास, मौहल्ला खटीकान, करेलिया बाजार, सब्जी मंडी के पास, आजाद चौक सहित शहर के कई भीड़भाड़ वाले इलाके ऐसे हैं। जहां या तो बिजली के तार खुले पड़े हैं या फिर ट्रांसफार्मर के चारों ओर तारबंदी नहीं की गई है। इसके अलावा ट्रासफार्मर के साथ लगते बिजली के तार भी नंगे है। जिससे हर समय हादसे की आंशका बनी रहती है।

कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
शहर निवासी राजेश, मुकेश, नरेश, विक्रम, सुरेंद्र, राकेश, रमेश, सुरेश, रामनिवास, सोहन आदि ने बताया कि ट्रासफार्मर पर लटके नंगे तार व जमीन से नीचे रखे ट्रॉसफार्मर को लेकर बिजली निगम बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं। इसके अलावा बिजली मीटर के लिए लगाए गए बिजली के खुले पैनल बॉक्स खंभों पर इतना नीचे लगाए गए हैं कि बच्चे व किशोरों के साथ ही लावारिस मवेशी इन तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है तथा जिंदगी से हाथ धोना पड़ सकता है। बेसहारा मवेशी कई बार बिजली के खंभों में सटकर खड़े रहते हैं, ऐसे में उनके लिए बिजली के खुले तार जानलेवा साबित हो सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button