दिल्ली

जनता दरबार में पार्षद-विधायक हुए आमने-सामने

टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: आदर्श नगर विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले मजलिस पार्क इलाके में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का आयोजन मजलिस पार्क-ए ब्लॉक आरडब्ल्यूए के द्वारा किया गया। इस बैठक में आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक पवन शर्मा और आदर्श नगर वार्ड के निगम पार्षद मुकेश गोयल भी मौजूद रहे।
जनप्रतिधियों को लोगों ने समस्याओं से कराया अवगत: कार्यक्रम के दौरान स्थानीय निवासियों ने विधायक और पार्षद को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि क्षेत्र में आवारा कुत्ते और पशु अधिक हो गये है, जिस कारण से हम लोगों को परेशान होना पड़ता है। साथ ही क्षेत्र में कई जगहों पर सड़के टूटी हुई है और साथ ही कई लोगों ने जलभराव का भी मुद्दा उठाया। इसके अलावा भी कई लोगों ने जनप्रतिनिधियों के समक्ष कई समस्याएं रखी। जिसे जनप्रतिनिधियों ने ध्यान से सुना।

विधायक व पार्षद ने जनता की समस्याओं को ध्यान से सुना: आपको यह भी बता दें कि निगम पार्षद मुकेश गोयल और विधायक पवन शर्मा ने जनता की समस्याओं को ध्यान से सुना और एक कागज पर लिखते हुए नजर भी आये। इसके बाद पहले विधायक ने अपनी बात रखी।

आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक पवन शर्मा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मैंने आप सभी की समस्याओं को बड़े ही ध्यान से सुना है और कहा कि आप लोगों की जो भी समस्याएं है उनका उचित समाधान किया जायेगा। फिर पार्षद मुकेश गोयल ने सिलसिलेवार सभी समस्याओं पर अपनी बात रखी। साथ ही ये भी कहा कि अगर ये बैठक किसी वर्किंग डे में होती तो सभी अधिकारी भी मौजूद रहते। आपकी समस्याओं का तुरंत निबटान करवा दिया जाता।
पार्षद ने विधायक पर कसा तंज: पार्षद मुकेश गोयल ने विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि विधायक जी वार्ड-14 और वार्ड-16 में तो फण्ड दे देते हैं लेकिन वार्ड 15 से उन्हें कुछ गुरेज है। इस पर विधायक जी ने भी अपनी बात रखनी चाही लेकिन माइक हाथ में ना होने पर उनकी बात किसी को सुनाई नहीं दी।

विधायक ने भी किया पलटवार: मुकेश गोयल के आरोप को लेकर जब एक्शन इंडिया संवाददाता ने पवन शर्मा से सवाल पूछा तो उन्होंने दो टूक कहा कि जो ऐक्टिव रहेगा, उसी को फण्ड मिलेगा। जो – जो मेरे पास आया, जो लोग ऐक्टिव थे। जो अधिकारी ऐक्टिव थे मैंने उन्हें तुरंत फण्ड दे दिया है।

खुलकर सामने आयी पार्षद – विधायक के बीच की रस्साकशी: ऐसा नहीं है कि विधायक और पार्षद के बीच की ये नोकझोंक पहली बार देखने को मिली है। मुकेश गोयल लॉबी हमेशा ये आरोप लगाती आयी है कि विधायक जी ने निगम चुनाव हरवाने में हर संभव प्रयास किए थे। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में विधायक और पार्षद के बीच की ये नोकझोक क्या रंग लेती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button