मतगणना अभिकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया आयोजन
टीम एक्शन इंडिया
पानीपत/कमाल हुसैन
भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा मतगणना अभिकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने की।
जिला महामंत्री कृष्ण छोक्कर ने एजेंडा प्रस्तुत किया और बाबैल मंडल अध्यक्ष संजय त्यागी ने सभी का स्वागत किया े मंडल अध्यक्ष राजेश भारद्वाज ने सभी का आभार व्यक्त कियो इस अवसर पर बिचपड़ी मंडल अध्यक्ष अर्जुन शर्मा, वीरेंद्र तनेजा, कुलदीप जांगड़ा, कृष्ण आर्य भी मौजूद रहे भाजपा जिला अध्यक्ष दुष्यन्त भट्ट ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेर्शों के अनुसार 4 जून मंगलवार को प्रात: 8 बजे मतगणना का कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा मतगणना प्रक्रिया को कुशलतापूर्वक और शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने में मतगणना अभिकर्ता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है
इन अभिकतार्ओं का ज्ञानवर्धन करने के लिए ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ेध्यान से देखें मतगणना प्रक्रिया -जिला अध्यक्ष भट्ट ने कहा कि मतगणना अभिकर्ता का मतगणना केंद्र पर समय से पूर्व पहुंचना जरूरी है और मतों की गणना पूरी होने तक केंद्र के अन्दर उपस्थित रहना अनिवार्य हैे
उन्होंने कहा कि नई प्रक्रिया की विशेष बात यह है कि इसमें तीन प्रकार की मतगणना होती है झ्र सबसे पहले ईवीएम कण्ट्रोल यूनिट पर दिखने वाली संख्या और दो प्रकार के डाक मतपत्र की गणना तथा वीवीपैट की पर्चियों की गिनतीे इसलिए इस पूरी प्रक्रिया को पूरे धैर्य और ध्यान से देखेें उन्होंने कहा कि यूं तो सभी अभिकतार्ओं के पहचान पत्र बना दिए गए हैं, फिर भी प्रत्येक अभिकर्ता को कोई एक अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ जरूर रखें जिनमें मतदाता पहचान पत्र, आधार और ड्राइविंग लाइसेंस आदि शामिल हैं