हरियाणा

प्रत्येक युवा स्वस्थ जीवन के लिए साइकिल का करे प्रयोग : डा. अशोक वर्मा

टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। अंतर्राष्ट्रीय विश्व साइकिल दिवस पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तरावड़ी में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 187वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे।

संस्थान के प्राचार्य गुरप्रीत सिंह की अध्यक्षता और जीआई अनूप भारद्वाज की उपस्थिति में 132 विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। मंच का संचालन अनूप भारद्वाज ने किया। डॉ.अशोक कुमार वर्मा ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय साइकिल दिवस है।

आज प्रत्येक युवा स्वस्थ जीवन के लिए साइकिल का प्रयोग करे और नशे से दूर रहकर न केवल अपने जीवन का विकास करे अपितु समाज और राष्ट्र के विकास में सहभागिता करे। उन्होंने स्वरचित कविता की पंक्तियों के माध्यम से युवाओं को जागरूक करते हुए कहा-मोटर वाहनों का प्रसार जब यौवन में आया, मनुष्य हुआ विलासी रोगों ने घेरा पाया।

चिकित्सक ने दिया लिखकर परामर्श, 30 मिनट प्रतिदिन साइकिल चलाओ जीवन होगा आदर्श। स्वास्थ्य की कुंजी है साइकिल चलाना, अनेक रोगों से है यदि स्वयं को बचाना। शर्करा की समस्या न आएगी पास, यदि साइकिल के पैडल लगा दिए खास। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव गिनवाते हुए कहा कि नशा होता अच्छा तो माँ कहती खा ले मेरे बच्चा।

उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित नशों में अफीम चरस हेरोइन स्मैक चिट्टा और एलएसडी सहित असंख्य नशे हैं। यदि यह नशा मनुष्य के लिए तनिक भी लाभकारी होता तो सरकार इसके ठेके खोल देती। उन्होंने ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पुलिस जनता की सेवा सुरक्षा और सहयोग के लिए है। जनता से यह आशा की जाती है कि वह इस अभियान में सहभागिता करें।

उन्होंने बढ़ रही गर्मी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण में सभी का दायित्व है। उन्होंने विभिन्न कविताओं और गायन के माध्यम से शिक्षकों और विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए शपथ ग्रहण करवाई कि वे जीवन में कोई नशा नहीं करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button