
मतगणना आज । सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध, पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात
टीम एक्शन इंडिया
दलबीर मलिक
कुरुक्षेत्र : जिला में आज होने वाली लोकसभा चुनाव-24 की मतगणना के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये गए हैं। सुरक्षा को लेकर सोमवार को पुलिस अधीक्षक श्री सुरेंद्र सिंह भोरिया के मार्ग-निर्देश में पुलिस अधिकारियों ने रिहर्सल कर सुरक्षा व्यवस्था को जांचा। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को मतगणना डयूटी बारे विस्तार से समझाया गया।
उन्होंने कहा कि डयूटी पर तैनात प्रत्येक पुलिस अधिकारी/कर्मचारी अपने विवेक से काम लें और मतगणना को शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने में योगदान दें। मतगणना केन्द्रों पर मोबाईल फोन, पेन, पेपर, किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक यंत्र, संदिग्ध वस्तु, असला वगैरा ले जाने की मनाही है। बिना पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को विश्वविधालय में प्रवेश करने की इज्जात नहीं दी जाएगी।
दोनों मतगणना केन्द्रों के 100 मीटर दायरे में नाकाबंदी करके सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। ये बात पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को विश्विद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रिहर्सल करने उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए कही। इससे पहले उपायुक्त कुरुक्षेत्र शांतनु शर्मा और पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने विश्वविधालय में मतगणना स्थलों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों का जायजा लिया। उपायुक्त कुरुक्षेत्र शांतनु शर्मा ने कहा कि प्रशासन द्वारा मतगणना की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।