शालीमार बाग में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: ज्ञान आधार वेलफेयर सोसाइटी ने अपनी 12वीं वर्षगांठ के अवसर पर झूलेलाल मंदिर, शालीमार बाग में अपने अध्ययन केंद्र के बच्चों द्वारा एक कला और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। लगभग 100 बच्चों ने भाग लिया और शास्त्रीय गायन और नृत्य, थिएटर, कविता आदि का प्रदर्शन किया। इन बच्चों को विशेषज्ञ शिक्षकों और सदस्यों द्वारा कार्यशालाएँ दी गईं। छात्रों को कथक नृत्य, थिएटर प्रदर्शन और ऐसी कई सांस्कृतिक गतिविधियाँ सिखाई गईं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इन वंचित बच्चों में हमारे भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देना था।
ज्ञान आधार सोसायटी 2012 से उत्तर पश्चिम दिल्ली के विभिन्न स्लम इलाकों में रहने वाले बच्चों को पढ़ा रही है। प्रतिदिन लगभग 400 बच्चे ज्ञान आधार की शैक्षणिक कक्षाओं का लाभ उठा रहे हैं। शिक्षा के अलावा, इन बच्चों को योग, आत्मरक्षा, स्वच्छता, कला और शिल्प, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों आदि के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इन बच्चों के विकास के लिए एक समग्र दृष्टिकोण अपनाया जाता है। कार्यक्रम में ईशा मल्होत्रा, जया चांदना, कृतिका कौरा, रंजना अग्रवाल, पूजा, डॉ. आशा गौरी शंकर, डॉ. तन्वी गुप्ता, गिरीश ग्रोवर, शेखर गुप्ता, सुनीता गुप्ता, चेतना, खुशाल मौजूद रहे।
ाीमती किरण बाला, सिमरन यादव, ख्याति लांबा, श्री मधुसूदन, श्री सतीश कुमार, श्री परवीन कुमार, श्री मनोज कुमार,
श्री संजय (संजू), श्रीमती जागृति डाबला, श्रीमती उषा झा, श्रीमती आशा झा, श्रीमती मौसम, श्रीमती कविता, श्रीमती रिधि, श्रीमती मंजू गौड़, श्री देव कुमार, श्रीमती निशा उप्रेती, श्री वीरेंद्र मोहन, श्री आर.पी.सिंघल, श्री आशीष गुप्ता, श्री अमित सिंघल, श्री सुमित जैन, श्री अजय, अनन्या जैन और श्रीमती डिंपल ने भाग लिया और गौरवशाली 12 वर्षों की ज्ञान आधार सफलता की कहानी पर अपने बहुमूल्य विचार दिए।