नशे के खिलाफ कुरुक्षेत्र से समालखा तक निकाली साइकिल यात्रा
समालखा/टीम एक्शन इंडिया
नारकोटिक्स विभाग द्वारा पूरे हरियाणा में लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है जिसमें एडीजीपी श्रीकांत जाधव के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारी अशोक कुमार कुरुक्षेत्र से साइकिल पर रवाना होकर लोगों को नशे से बचाव के लिए जागरूक करते हुए समालखा में पहुंचे जहां पर युवा चेतना क्लब के सदस्य व शहरवासियों ने अशोक कुमार का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। वहीं अशोक कुमार के साथ समालखा ट्रैफिक पुलिस कर्मी, चौकी पुलिस कर्मी व रेलवे पुलिसकर्मियों ने भी उनका सहयोग किया और रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। अशोक कुमार ने बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति नशा बेचता है उसकी शिकायत विभाग को करें ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
वही अगर कोई नशा छोड़ना चाहता है तो वह उनसे संपर्क कर सकता है। उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों के खिलाफ सरकार सख्त है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा उन्होंने कहा कि कुछ मेडिकल स्टोर वाले लालच में युवाओ को इंजेक्शन आदि का नशा देते हैं इसे युवा बेकार हो रहे हैं। अशोक कुमार ने सभी से अपील की कि वह अपने युवा बच्चों का ध्यान रखें और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते रहें। वही साइकिल यात्रा निकालकर उन्होंने लोगों को कहा कि अपने ज्यादातर काम साईकिल पर करें ताकि आपका पैसा भी बचें और प्रदूषण भी कम हो। वही नशे से दूर रहने के लिए उसे सभी लोगों को शपथ भी दिलाई गई इस मौके पर विपिन दहिया, एएसआई राजेश दहिया, रेलवे चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह, सुरेंद्र आर्य, गगन सिंह, रतनलाल, रवि वर्मा व नवीन वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।