![](https://actionindialive.com/wp-content/uploads/2023/08/gdfgfdgfghfg.jpg)
‘डे बोर्डिंग स्कूल समग्र और गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने में मददगार होंगे’
टीम एक्शन इंडिया/बिलासपुर/कश्मीर ठाकुर
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश धमार्णी ने गत दिवस सलाओ पंचायत का दौरा किया और जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर विधानसभा में डे बोर्डिंग स्कूल खोलने जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। जिसके लिए हर विधानसभा में सरकार ने नई पहल करते हुए डे बोर्डिंग स्कूल खोलने का निर्णय लिया है।उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल को हटवाड में खोला जाएगा। इसके लिए डेढ़ करोड़ की राशि स्वीकृत हो गई है और इसके लिए 60 बीघा जमीन का प्रस्ताव भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि डे-बोर्डिंग स्कूल खोलना शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक पहल की गई है।
उन्होंने कहा कि डे बोर्डिंग स्कूल जहां विद्यार्थियों को समग्र और गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने में मददगार होंगे वहीं उनके बौद्धिक और शारीरिक विकास के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे। इन स्कूलों में ऐसे नागरिक तैयार करने की कवायद है जो बहुआयामी प्रतिभा के धनी होंगे। उन्होंने कहा कि डे बोर्डिंग स्कूलों की परिकल्पना वास्तव में विद्यार्थियों को एक ही शिक्षा परिसर में विभिन्न प्रकार की शैक्षिक और बौद्विक सुविधाएं प्रदान कर उनका सर्वांगीण विकास करना है। इन स्कूलों में विद्यार्थियों को एक ही परिसर में पहली से जमा दो तक की विभिन्न विषयों जैसे, कला, साईंस, वाणिज्य आदि विषयों में शिक्षा प्रदान की जाएगी।