डीसी कैप्टन ने लाइट रिपेयर के कार्य को दी मंजूरी
टीम एक्शन इंडिया/सिद्धार्थ राव, बहादुरगढ़।
अब जल्द ही नगर परिषद द्वारा लाइट रिपेयर टेंडर के कार्य के तहत खराब पड़ी लाइटों को ठीक किया जाएगा। यह जानकारी नप चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी ने दी। सरोज रमेश राठी ने बताया कि पिछले 2 महीने से पेंडिंग पड़े लाइट रिपेयर के टेंडर में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं मिली है इसलिए जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने लाइट रिपेयर टेंडर से खराब पड़ी लाइट को रिपेयर करने के काम को मंजूरी दे दी है। बुधवार को लाइट टेंडर की समस्या के समाधान के लिए चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी, वाइस चेयरमैन पालेराम शर्मा, पार्षद अशोक शर्मा,राजेश मकड़ौली, प्रवीण छिल्लर, पार्षद प्रतिनिधि अनिल सिंगल, हरिमोहन धाकरे ने जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह से मुलाकात की और शहर में खराब लाइटों के कारण रात को शहर भर में होने वाले अंधेरे की जानकारी दी।
प्रतिनिधिमंडल ने जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह को बताया कि 2 महीने से टेंडर के तहत लाइट रिपेयर का कार्य न होने के चलते लाइटों को ठीक करने का कार्य रुका हुआ है जिसके कारण शहर में रात के समय अंधेरा हो जाता है और अंधेरे के कारण किसी भी तरह की आपराधिक घटना घटने का अंदेशा बना रहता है। लाइट रिपेयर टेंडर से संबंधित समस्या सुनने के उपरांत जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने लाइट के टेंडर से लाइटों को रिपेयर करने के कार्य की मंजूरी दी।