अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर डीसी ने ली बैठक
टीम एक्शन इंडिया
मनीष कुमार
अम्बाला: अम्बाला के डीसी डॉ. शालीन ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम भव्य तरीके से मनाया जाएगा। जिलास्तरीय कार्यक्रम अम्बाला शहर के पुलिस लाईन ग्राउंड में आयोजित होगा जबकि जिले के 6 ब्लॉक में भी कार्यक्रम आयोजित होंगे।
डीसी डॉ. शालीन ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम में आमजन के साथ-साथ अधिकारी व कर्मचारी भी बढ़-चढकर हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि 19 जून को योग दिवस की फाइनल रिहर्सल होगी जबकि 21 जून को मुख्य कार्यक्रम होगा। उन्होंने कार्यक्रम को लेकर आयुष विभाग की तैयारियों की समीक्षा की और आमजन के बैठने की व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
योग दिवस कार्यक्रम में पंतजलि योगपीठ व भारतीय योग संस्थान का भी सहयोग रहेगा। डीसी डॉ. शालीन ने जिला वासियों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में योग करने के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि योग व्यायाम का एक प्रभावशाली प्रकार है, जो हमें स्वस्थ बनाता है। इसी को बढ़ावा देने के लिए 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरूआत की गई। नियमित योगाभ्यास हमें काफी लाभ देता है।
इसलिए हमें प्रतिदिन योग अभ्यास करना चाहिए। डीसी डॉ. शालीन ने अलग-अलग विभागों को योग दिवस के मौके पर अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाने के भी आदेश दिए। उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग जिलास्तरीय कार्यक्रम में एक अग्निशमन वाहन तैनात रखे। स्वास्थ्य विभाग कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेंस की व्यवस्था करे। सभी कार्यक्रम स्थलों पर पुलिस विभाग अपने कर्मचारियों को तैनात करे और सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था भी दुरुस्त रखे। उपायुक्त ने ब्लॉक स्तर पर सभी एसडीएम को बेहतर तरीके से कार्यक्रम का आयोजन करने के निर्देश दिए।