डीसी ने की खण्डों के ग्राम सचिवों के साथ बैठक
पानीपत/टीम एक्शन इंडिया
डीसी सुशील सारवान ने मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित द्वितीय तल पर कांफ्रेंस हॉल में जिला के सभी खण्डों के बीडीपीओ, तहसीलदारों, ग्राम सचिवों, पटवारियों सहित पंचायत विभाग के सभी सम्बंधित अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ बैठक की। इस बैठक के दौरान उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यो को लेकर समीक्षा की और आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
डीसी सुशील सारवान ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सरकार द्वारा भेजा गया पैसा विकास कार्यो पर ज्यादा से ज्यादा खर्च हो ताकि वो 31 मार्च के बाद लैप्स होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विकास कार्यो में तेजी लाने के प्रति गम्भीर है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रदेश सरकार की नई पॉलिसी अनुसार दो लाख रुपए की राशि से ऊपर तक के कार्यो को ई-टैंडरिंग से ही किया जाए और उनका रेजुलेशन जल्द से जल्द बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों के पास भेजें ताकि सम्बंधित पंचायतों में जल्दी विकास कार्य प्रारम्भ हो सके। दो लाख रुपए तक की राशि के कार्य ग्राम पंचायत अपने स्तर पर प्रस्ताव पास कर प्रारम्भ कर सकती है।
उन्होंने सभी तहसीलदार और पटवारियों को भी निर्देश देते हुए कहा कि वे सब पंचायत विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ सहयोग कर ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यो के लिए रैजुलेशन इत्यादि बनवाने में सहयोग करें। उन्होंने पटवारियों और तहसीलदारों को विशेष तौर पर हिदायत देते हुए कहा कि वे भी अपने कार्य के प्रति संवेदनशील रहें और जल्द से जल्द सम्बंधित लम्बित पड़े इंतकालों एवं जाति एवं रिहायशी प्रमाण पत्र इत्यादि कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करें। इस अवसर पर एसडीएम समालखा अमित कुमार, नगराधीश राजेश सोनी, एचएसवीपी के संपदा अधिकारी पुलकित मल्होत्रा सहित सभी सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।