‘इसराना हलके के गांव छिछड़ाना में विधायक अभय चौटाला का सम्मान समारोह 12 फरवरी को’
पानीपत/टीम एक्शन इंडिया
इनेलो के पानीपत शहरी हलका प्रभारी डा. राजपाल ने बताया कि विधायक अभय सिंह चौटाला के स्वागत में 12 फरवरी को इसराना हलके के गांव छिछड़ाना में सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अभय सिंह चौटाला पानीपत जिला वासियों को 22 फरवरी से शुरू होने वाली पदयात्रा को लेकर विस्तार से जानकारी देंगे और यात्रा में शामिल होने का न्योता भी देंगे। डा. राजपाल मंगलवार को जीटी रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। डा. राजपाल ने बताया कि विधायक अभय सिंह चौटाला द्वारा प्रदेश में करीब 4200 किमी लंबी पदयात्रा निकाली जा रही है जोकि 22 फरवरी को मेवात से शुरू होकर 23 सितंबर को कुरूक्षेत्र में संपन्न होगी। यह यात्रा प्रदेश के सभी 90 हलकों से होकर गुजरेगी।
इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निशान मलिक व मनोज जोरासी ने बताया कि मौजूदा सरकार से प्रदेश का हर वर्ग हताश व परेशान हो चुका है और प्रदेश की जनता अब इनेलो की तरफ देख रही है। विधायक अभय चौटाला द्वारा निकाली जा रही पदयात्रा से प्रदेश में राजनीतिक बदलाव की लहर की शुरूवात होगी। इस मौके पर धर्मेंद्र निंबरी व विक्रम मान आदि मौजूद रहे।