स्नातन में नारीशक्ति की प्रगाढ़ श्रद्धा समाज में सम्भाले हुए है धर्म : धूमल
टीम एक्शन इंडिया/ हमीरपुर/ विवेकानंद वशिष्ठ
एक घड़ी आधी घड़ी आधी में पुनिआध तुलसी संगत साधु की हरे कोटि अपराध। कवि तुलसीदास जी की सुसंगति के महत्व का बखान करती हुई इन पंक्तियों के साथ गोपष्टमी के अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने हमीरपुर के ठाकुरद्वारा गौशाला जमली धाम में उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं देते हुए सम्बोधित किया।
एक घड़ी आधी घड़ी आधी में पुनिआध तुलसी संगत साधु की हर कोटि अपराध: धूमल
इस मौके पर ठाकुरद्वारा गौशाला जमली धाम में गौ पूजन का अनुष्ठान हुआ। इस मौके पर गौ पूजन करने के लिए विशेष रूप से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल भी पहुंचे। उन्होंने गौ पूजन किया और हवन यज्ञ में आहुति भी डाली। इसके उपरांत पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल वहां मौजूद मातृशक्ति व अन्य श्रद्धालुओं के साथ श्रीमद्भागवत अमर कथा भगवत भी सुना।