खंड चिकित्सा अधिकारी की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन
टीम एक्शन इंडिया/ चंबा/ हामिद
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा के सभागार में जिला स्तर पर खंड चिकित्सा अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा ड़ा. कपिल शर्मा ने की। बैठक में उन्होंने जिले में चल रहे आयुष्मान भवरू के तहत चल रहे आभा आई डी जनरेशन और एनसीडी एनरोमेंट बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य मेलों का भरपूर लाभ उठाने तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा में उक्त सेवाएं प्रदान करने पर जोर दिया। इसी के साथ इस अभियान के तहत चल रही गतिविधियों की समीक्षा की साथ ही खंड चिकित्सा अधिकारीयों द्वारा भेजी गई मासिक रिपोर्ट का आकलन भी किया और महत्वाकांक्षी जिले के अंतर्गत चल रही योजनाओं और गतिविधियों की समीक्षा की तथा इसकी प्रोग्रेस बढ़ाने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय हेल्थ मिशन के तहत जिले में चल रहे कार्यकर्मो की समीक्षा की जिस में प्रजनन एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम एटीकाकरण कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, एन सी डी कार्यक्रम, तथा एच एम आई एस का खंड स्तरीय समीक्षा भी की।