दिल्ली इतनी असुरक्षित है कि कहींभी जान जा सकती है: देवेन्द्र यादव
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली इतनी असुरक्षित है कि कहीं भी जान जा सकती है। आप दुकान में बैठे हो कोई गोली मार जाता है, बाहर निकलते हो करंट लगने से मौत हो जाती है, इंस्ट्टीट्यूट में पढ़ते हो वहां भी मरने का डर, घर में हो इमारत गिरने से मौत हो जाती है, नाले में डूबने से मर रहे है। बदहाल प्रशासनिक व्यवस्था और बिगड़ती कानून व्यवस्था के कारण दिल्लीवासी पूरी तरह असुरक्षित है।
देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम की विफलताओं के कारण जलभराव से, नालों में डूबने, करंट लगने से और इमारते गिरने, सड़क के गड्डों आदि में घटी घटनाओं के कारण 35-40 मौते हो चुकी है परंतु आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के मंत्री पूरी तरह अपनी राजनीति को चमकाने में लगे हैं, उन्हें दिल्ली के लोगों के दुखों से कोई सरोकार नहीं है, कल भी एक बच्चा नाले में गिरने से डूबकर मर गया।
उन्होंने कहा कि जेल से बेल पर बाहर आए पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जनता के प्रति दायित्व निभाने की जगह अपनी नौटंकी पदयात्रा करने में व्यस्त है। देवेन्द्र यादव ने कहा कि यह दिल्ली के लोगों का दुर्भाग्य है कि बिना किसी प्रशासनिक अनुभव के अयोग्य राजनीतिक लोग पिछले दस वर्षों से दिल्ली का शासन चला रहे है।
जिनमें अधिकतरमंत्रीमंडल के सदस्य, विधायक, पार्षद भ्रष्टाचार के कारण जेल में जाचुके है और भ्रष्टाचार के कारण मुख्यमंत्री तक जेल में है। उन्होंने कहा कि जलजमाव, जलसंकट, बिजली कटौती, वायु और जल प्रदूषण लोगों के लिए अभिशापजैसे जटिल समस्याओं को निपटाने में पूरी तरह विफल रहे है। दिल्ली की आप सरकार और एमसीडी इनसमस्याओं का समाधान करने में बुरी तरह विफल रही हैं।
श्रीदेवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली में लोग मर रहे है परंतु जहां आम आदमी पार्टीभ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए मुख्यमंत्री को निर्दोष घोषित करने में लगी है वहींभाजपा दिल्ली नगर निगम चुनाव में अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए विपक्षी दलोंके पार्षदों को पार्टी में शामिल करने का षड्यंत्र रच रही है। दोनों पार्टियों केनेताओं को मरने वाले लोगों के परिवारजनों से कोई सरोकार नही है, जबकि कांग्रेस पार्टी हमेशा सकारात्मकराजनीति के साथ-साथ दिल्ली में दुखी और लाचार लोगों से पूरी सहानुभूति रखती है।