निजामपुर में बाईपास के लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मंजूरी
टीम एक्शन इंडिया / संजय शर्मा
महेन्द्रगढ़ के कस्बे निजामपुर व क्षेत्र के लोगो को अब घंटों जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। लोगों की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान गांव गहली में जन सम्मान रैली के दौरान एक जन सैलाब को संबोधित करते हुए हरियाणा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के द्वारा यह घोषणा की गई। जिसका अगले दो महीने में काम शुरू कर दिया जाएगा। जिसकी अनुमति मिल गई है। अब भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी। बाईपास सड़क बनने से जहां जाम से निजात मिलेगी, वहीं लोगों का समय बर्बाद होने से भी बचेगा। बाईपास सड़क न होने के कारण निजामपुर कस्बे में जाम की स्थिति बनी रहती है। अक्सर लोगों को जाम के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गौर रहे कि पिछले दो साल से कस्बे के दुकानदारो की मांग को लेकर अखबार के जरिए सरकार के साथ साथ डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को निजामपुर में बाईपास सड़क बनाने को लेकर कवायद तेज कर दी थी। जंहा तक जानकारी है कि बाईपास सड़क निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग व जिला प्रशासन के द्वारा 2-3 बार सर्वे भी किया गया। लेकिन किसी कारण यह बात सिरे नहीं चढ़ पाई। जंहा आज मामले पर संज्ञान लेते हुए गांव गहली में जन सम्मान रैली के दौरान खुद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला जी के द्वारा यह बड़ी घोषणा की। बाईपास सड़क निजामपुर में विकास के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा। वही बहार से आने वाले पर्यटकों को भी अब जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। गौर रहे कि इससे पहले भी कई सरकार, विधायक व नेता आए लेकिन लोगों की इस मांग को पूरा नहीं कर सके थे। वहीं लोगों में बाईपास सड़क को प्रशासनिक मंजूरी मिलने के बाद खुशी का माहौल है।
वही क्षेत्र के साथ कस्बे के दुकानदार सरजीत सिंह, धर्मबीर प्रधान निजामपुर, यशवंत, हंसराज राड़, सोहन स्वामी, राहुल मार्या, संजय, मुकेश स्मामी, बिशंबर खटाणा, राजेश, शौकत अली, सराफत अली, मोहरसिंह, मनोज शर्मा, पूर्व सरपंच रमेश शर्मा, राजबीर, रणजीत, अत्तर सिंह, कमलसिंह, जोगेन्द्र छिल्लर, बलबीर, वेदप्रकाश गोयल, जगदीश, मोहित गोयल, रामनिवास, प्रदीप, कोआॅपरेटिव सोसाइटी के पूर्व प्रधान जुगलाल के साथ कस्बे के सभी दुकानदारो ने डिप्टी सीएम का इस खुशी को लेकर धन्यवाद किया।