
‘पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में प्रदेश में बनेगी कांग्रेस की सरकार’
टीम एक्शन इंडिया/पानीपत
कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन कुंडू ने रविवार को पानीपत ग्रामीण हलके के गांव बुडशाम में पार्टी का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया। जिसमें सचिन कूंडू और पार्टी नेताओं व कार्यकतार्ओं ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को कांग्रेस की नीतियों से अवगत करवाया और भाजपा की पोल खोलने का काम किया। वहीं सचिन कुंडू ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों से प्रदेश की जनता में भारी रोष है और आने वाले चुनाव में जनता मौजूदा सरकार को सत्ता से बाहर करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को सत्ता सौंपने का अभी से मन बना लिया है और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर बुजुर्गो को 6 हजार रूपए पेंशन दी जाएगी। लोगों को 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी।
और फैमली आईडी जैसे जंजाल से जनता को मुक्ति दिलवाई जाएगी। सचिन कुंडू व कांग्रेस कार्यकतार्ओं का गांव बुडशाम में अनेकों स्थानों पर ग्रामीणों ने स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन रमेश मलिक, कांग्रेस नेता दीपक खटखड़, सतपाल रोड, बिजेंद्र पुनिया, राहुल सरपंच,युवा अध्यक्ष मोहित बिंझौल, तेजिंद्र चंदौली, सुरेंद्र बबैल आदि मौजूद रहे।