उपायुक्त चंबा ने मतदान को लेकर किए गए प्रबंधन का किया खुलासा
हामिद
चंबा: उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंबा ने एक प्रेस वार्ता करके मतदान की तैयारी को लेकर किए गए प्रबंधों का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि इस बार जिला चंबा के कल 409 227 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में जिला चंबा में 68: मतदान हुआ था जो प्रदेश में सबसे कम था इस बार प्रयास किए गए हैं कि मतदान का प्रतिशत 75 प्रतिशत तक पहुंचे।
मुकेश रिपावल ने कहा कि कुल 631 मतदान केदो में से 194 ऐसे मतदान केंद्र हैं जहां पैदल सफ र तय करना पड़ता है तथा उसके लिए भी तैयारी पुख्ता की गई है तथा कई पार्टियों तो अपने गंतव्य तक पहुंच भी चुकी हैं तथा कुछ आज मूव करेंगे। 68 मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां नेटवर्क न होने के चलते वायरलेस सिस्टम का प्रबंध किया गया है । कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि धारा 144 लगा दी गई है तथा 20 अति संवेदनशील मतदान केदो में आईटीबीपी की तैनाती की गई है।
उन्होंने कहा कि मतदान के बाद चुराह तथा चंबा निर्वाचन क्षेत्र कि ईवीएम मशीनें पहली जून को ही स्ट्रांग रूम में पहुंचा दी जाएगी जबकि भरमौरए भटियात तथा डलहौजी कि ईवीएम मशीनें 2 जून 10 बजे तक स्ट्रांग रूम में पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम की व्यवस्था तथा सुरक्षा मैं पहले लेयर में आइटीबीपी, दूसरी में स्टेट आर्म्ड फ ोर्स तथा तीसरी में स्थानीय पुलिस की तैनाती की गई है।
समल-02