उपायुक्त ने क्षतिग्रस्त हुए चंबा-भरमौर उच्च मार्ग का किया निरीक्षण
टीम एक्शन इंडिया/चंबा/हामिद
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज चक्की-चंबा भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154ए के तहत बग्गा के समीप रूंगड़ी नाला में क्षतिग्रस्त हुए हिस्से का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यातायात बहाल करने को लेकर जल्द मार्ग तैयार करने के निर्देश दिए। चंबा से भरमौर बस सेवा के परिचालन को लेकर अपूर्व देवगन ने राज्य पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक को लोथल-भरमौर के बीच बस सेवाओं का परिचालन शुरू करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि सडकों, पेयजल व विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को पुन: सुचारू करने के लिए संबंधित विभाग तत्परता से कार्य कर रहे है। अधिकांश योजनाओं को बहाल कर लोगों को सुविधा प्रदान की जा रही है। उपायुक्त ने बताया कि आज दोपहर 4 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार चंबा-तीसा साच पास-किलाड़ सडक मार्ग तीसा की तरफ से बगोटू जबकि किलाड़ की तरफ से प्रीग्रां तक खुला है। शेष अवरुद्ध सडक मार्ग को बहाल करने का कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि मणिमहेश डल झील की यात्रा पर गए तीन 3 श्रद्धालुओं को सुंदरासी से रेस्क्यू कर भरमौर पहुंचाया जा रहा है। अपूर्व देवगन ने बताया कि जल शक्ति विभाग पेयजल आपूर्ति को सुनिश्चित बनाने के लिए युद्ध स्तर पर व्यवस्था को अंजाम दे रहा है।
अवरुद्ध 361 विभिन्न पेयजल और सिंचाई योजनाओं में से 341 पेयजल योजनाओं को बहाल कर पेयजल आपूर्ति को सुचारू बनाया है।जिला में 164 सडकों को यातायात के लिए सुचारू बनाते हुए 20 सडक मार्गों का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने जिला वासियों से नदी-नालों के किनारे ना जाने, अनावश्यक यात्रा करने से बचने, सुरक्षित स्थानों में रहने तथा किसी भी प्रकार का जोखिम न उठाने का आग्रह किया है।