
बिलासपुर में भीषण गर्मी के बावजूद कम नहीं हुआ मतदाताओं का हौंसला
कश्मीर ठाकुर
बिलासपुर: लोकतंत्र के महापर्व पर बिलासपुर में लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। सुबह से ही पोलिंग बूथों पर रौनक लगी रही, जो शाम तक चली रही। बिलासपुर नगर के सभी वार्डों में पोलिंग बूथ के बाहर राजनीतिक पार्टियों के नुमाइंदो ने अपने निजी बूथ लगाए हुए थे, जिसमें वे लोगों को उनका पोलिंग नंबर देकर सहायता करते रहे। इस बार जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं के लिए बेहतरीन प्रबंध किए थे।
वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग लोगों के लिए विशेष प्रबंध थे, तथा उनसे प्राथमिकता के तौर पर वोट डलवाया गया। वहीं बच्चों के लिए क्रैच सुविधा का प्रबंध भी पोलिग बूथ पर था, जिसमें झूले और खिलौने तथा बच्चों के मनोंरंजन का पूरा सामान रखा था, यहां पर बच्चों ने खूब मस्ती की। लोगों ने शांति से कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया और मतदान किया।
शहर में नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अपने-अपने मत का प्रयोग किया।