हरियाणा

दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर होंगे विकास कार्य: डॉ. मनीष यादव

टीम एक्शन इंडिया
दिनेश नौताना
महेंद्रगढ़। क्षेत्र की जनता दो नेताओं को चुनकर विधानसभा भेजा है। दोनों नेता 45 साल राज करने के बाद महेंद्रगढ़ का विकास नहीं कर पाए। अब महेंद्रगढ़ की जनता बदलाव का मन बना चुकी हैं। इस बार के विधानसभा चुनाव में महेंद्रगढ़ की सीट आप आदमी पार्टी झोली में डालकर काम की राजनीति की शुरूआत करेगी। उपरोक्त बातें आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. मनीष यादव ने गांव बसई में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहीं। इस दौरान गांव के युवाओं ने विशाल बाइक रोड-शो निकालकर डॉ. मनीष यादव का स्वागत किया। इसके अलावा गांव के बुजुर्ग व महिलाओं ने डॉ. मनीष का फूलमाला व पगड़ी पहनाकर सम्मान किया।

डॉ. मनीष यादव ने कहा कि उन्होंने महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव का दौरा किया है। लोगों में भाजपा और कांग्रेस के प्रति भारी रोष है। लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को पांच लाख से अधिक मत मिले थे। इससे प्रतीत होता है कि प्रदेश की जनता बदलाव लाना चाहती है। प्रदेश में आम आदमी पार्टी लोगों के सामने नया विकल्प बनकर उभरी है। डॉ. मनीष यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी की ओर से हरियाणा प्रदेश के लिए पांच गारंटी कार्ड लॉन्च किए हैं। प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में विकास कार्य कराए जाएंगे।

दिल्ली और पंजाब के बाद अब हरियाणा में भी प्रदेश की जनता केजरीवाल की गारंटी पर भरोसा जताएगी। क्योंकि आम आदमी पार्टी जो कहती है वो करके दिखाती है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की पहली गारंटी के बारे में कहा कि मुफ्त और 24 घंटे बिजली दी जाएगी। दिल्ली और पंजाब की तरह पुराने घरेलू सारे बकाया बिल माफ किए जाएंगे। पावर कट बंद होंगे, दिल्ली और पंजाब की तरह 24 घंटे बिजली का इंतजाम किया जाएगा। दूसरी गारंटी के तहत हरियाणा प्रदेश में सबको अच्छा और फ्री इलाज दिया जाएगा। दिल्ली और पंजाब की तरह हर गांव और शहर के हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे। सभी सरकारी अस्पतालों का कायाकल्प किया जाएगा और नए सरकारी अस्पताल बनाए जाएंगे।

हर हरियाणवी का पूरा इलाज मुफ्त होगा चाहे बीमारी छोटी हो या बड़ी। सभी टेस्ट, दवाइयां, आॅपरेशन और इलाज सब फ्री होगा। इससे लोगों के काफी पैसे बचेंगे और महंगाई से काफी राहत मिलेगी। तीसरी गारंटी के तहत अच्छी, बेहतरीन और फ्री शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने कहा केजरीवाल की चौथी गारंटी है कि सभी माताओं-बहनों को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे। पांचवी गारंटी में प्रदेश के हर युवा के लिए रोजगार का इंतजाम करेंगे। आम आदमी पार्टी ने पंजाब में मात्र दो साल में 45,000 सरकारी नौकरियां और तीन लाख से ज्यादा लोगों के प्राइवेट रोजगार का इंतजाम किया। दिल्ली में 2.5 लाख सरकारी नौकरियों और 12 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया हैं।

इस मौके पर मनोहर लाल, राजाराम, प्रधान प्रमानंद, राजेंद्र, लीलाराम, शेरसिंह, सोमवीर, कृष्ण सिंह, टोेनी खिच्ची, नेतराम, रमेश, नसीब गुर्जर, श्योपाल गुर्जर, रामचंद्र, ब्लॉक अध्यक्ष सोनू, सर्कल अध्यक्ष पवन, सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button